Book Title: Jain Agam Granthome Panchmatvad
Author(s): Vandana Mehta
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 413
________________ 376 जैन आगम ग्रन्थों में पञ्चमतवाद (b) कोश एवं अन्य सन्दर्भ ग्रन्थ आचार्य महाप्रज्ञ-भिक्षु आगम विषय कोश, अनुवाद सम्पादन-साध्वी विमलप्रज्ञा सिद्धप्रज्ञा, जैन विश्वभारती, लाडनूं, राजस्थान, भाग-1, आवश्यक, दशवैकालिक, उत्तराध्ययन, नंदी और अनुयोगद्वार तथा उनके व्याख्या ग्रन्थों के आधार पर, 1996, भाग-2, आचारचूला, निशीथ, दशा, कल्प और व्यवहार तथा इनके व्याख्या ग्रन्थों के आधार पर, 2005. आप्टे, वामन शिवराम-संस्कृत हिन्दी कोश, मोतीलाल बनारसीदास, दिल्ली, ___1966. जैकोबी, जी.-उपनिषद् वाक्यकोश, मोतीलाल बनारसीदास, वाराणसी, 1963. जोशी, जयशंकर-हलायुध कोश, सूचना विभाग, लखनऊ, [प्रथम संस्करण, _1957], संशोधित संस्करण, 1996. दत्त, रामनारायण तथा रामाधरजी-महाभारत की नामानुक्रमणिका, गीताप्रेस, गोरखपुर, सं. 2016 (= ई.सन् 1959.). बांठिया, मोहनलाल एवं श्रीचन्द चोरड़िया-वर्धमान जीवन कोश, जैन दर्शन समिति, कलकत्ता, प्रथम खण्ड, 1980, द्वितीय खण्ड, 1984, तृतीय खण्ड, 1988. मीमांसक, युधिष्ठिर-संस्कृत धातु कोश, अर्थसहित, मंत्री रामपाल कपूर ट्रस्ट, बहालगढ़, 1982. युवाचार्य महाप्रज्ञ-आगम शब्दकोश (अंगसुत्ताणि शब्दसूची), जैन विश्वभारती, लाडनूं, राजस्थान, प्रथम भाग, 1980. -निरुक्तकोश, संपा.-कुसुमप्रज्ञा, जैन विश्वभारती, लाडनूं, राजस्थान, 1984. रामचंदानी, इंदु-भारत ज्ञानकोश, इन्साइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका (इंडिया), प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली और पोप्युलर प्रकाशन, मुम्बई, खण्ड-1 से 6, 2002.

Loading...

Page Navigation
1 ... 411 412 413 414 415 416