Book Title: Gunsthan Prakaran
Author(s): Fulchand Shastri, Yashpal Jain
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 33
________________ ६४ गुणस्थान- प्रकरण उत्कृष्टकाल अंतर्मुहूर्त; तथापि सातवें गुणस्थान से अल्पकाल । ९. अनिवृत्तिकरण - क्षपक अनिवृत्तिकरण के काल का जघन्यउत्कृष्ट भेद नहीं अर्थात् केवलज्ञानगम्य अंतर्मुहूर्त । उपशमक अनिवृत्तिकरण का जघन्यकाल मरण की अपेक्षा एक समय और उत्कृष्टकाल केवलज्ञानगम्य अंतर्मुहूर्त । १०. सूक्ष्मसाम्पराय - क्षपक सूक्ष्मसाम्पराय का काल केवलज्ञानगम्य अंतर्मुहूर्त । इसके जघन्य उत्कृष्ट भेद नहीं; तथापि अनिवृत्तिकरण के काल की अपेक्षा कम काल । उपशमक सूक्ष्मसां पराय का जघन्य काल मरण की अपेक्षा एक समय, उत्कृष्ट काल केवलज्ञानगम्य अंतर्मुहूर्त । ११. उपशांतमोह - मरण की अपेक्षा जघन्यकाल एक समय । उत्कृष्ट काल केवलज्ञानगम्य अंतर्मुहूर्त अर्थात् २ क्षुद्र भव का काल । १२. क्षीण मोह - चार क्षुद्र भव का काल । जघन्य- उत्कृष्ट भेद नहीं । १३. सयोगकेवली - जघन्यकाल अंतर्मुहूर्त । उत्कृष्ट काल - गर्भकाल सहित आठ वर्ष तथा आठ अंतर्मुहूर्त कम एक पूर्व कोटी । १४. अयोग केवली - पाँच ह्रस्व स्वरों (अ, इ, उ, ऋ, लृ) का उच्चारण काल मात्र । जहाँ जघन्य तथा उत्कृष्ट काल बताया है - उनके बीच के यथासंभव होनेवाले काल के भेदों को मध्यम काल समझ सकते हैं। · 33

Loading...

Page Navigation
1 ... 31 32 33 34