Book Title: Gandharwad Kavyam
Author(s): Sushilsuri
Publisher: Sushilsuri Jain Gyanmandiram
View full book text
________________
आदि मुनि समुदाय तथा पूज्य साध्वी श्रीरयणयशाश्रीजी आदि एवं पूज्य साध्वी श्री अभयप्रज्ञाश्रीजी आदि साध्वी समुदाय पधारे। वहाँ पर छात्रावास के कार्यकर्ताओं ने तथा छात्रावास के विद्यार्थियों ने परमपूज्यपाद आचार्य म. सा. आदि सबका सानंद स्वागत किया। बाद में शास्त्रविशारद-साहित्यरत्न-कविभूषण पूज्यपाद आचार्य म. सा. का मांगलिक प्रवचन हुआ। उस दिन सबकी स्थिरता पावन धाम में रही ।
दिनांक ६-७-८७
विधिकारक मनोजकुमार बाबूमलजी हरण सिरोही, राजस्थान ।
( २०५ )
Page Navigation
1 ... 436 437 438 439 440 441 442