Book Title: Bhagwan Rushabhdev ke Putra Gommatesh Bahubali Author(s): M L Jain, R K Jain Publisher: Arinjaya Jain and Tathagat Jain View full book textPage 7
________________ Another issue pertaining to land rights. This practice of एक अन्य प्रश्न भूमिगत अधिकारों से संबन्धित है। राजा द्वारा अपनी distribution of lands to all princes was given up sooner. Only, the भू-संपत्ति को सभी राजकुमारों में वितरित करने की यह पद्धति शीघ्र ही छोड़ eldest son was given the heir. Will it help in arresting further दी गई। केवल सबसे बड़े पुत्र को राज्याधिकार सौंपा गया, क्या यह पद्धति हमारी कृषि-योग्य भूमि को और अधिक खंडों में विभाजित होने से रोकने में fragmentation of our arable lands? सहायक हो सकती है? Shravanbelgola is famous for the visit and samadhi of Samrat श्रवणबेलगोला सम्राट् चन्द्रगुप्त मौर्य के एक दिगम्बर जैन मुनि के Chandragupta Maurya as a Digambar Jain saint. He was the most रूप में वहां आने के लिए भी प्रसिद्ध है और उनकी समाधि भी वहीं है। वह famous and powerful monarch in the recent history. His kingdom was हमारे निकटवर्ती इतिहास में सर्वाधिक प्रसिद्ध और शक्तिशाली सम्राट रहे हैं। spread from Afghanistan in the west up to Burma in the east and उनका साम्राज्य पश्चिम में अफगानिस्तान से लेकर पूर्व में बर्मा तक फैला covered most part of the modern India excepting Tamil Nadu and हुआ था और तमिल और उड़ीसा राज्यों को छोड़कर आधुनिक भारत का Odisha. There might have been some alliance with Tamil kings. At the अधिकांश भू-भाग उनके अधिकार क्षेत्र में था। संभव है कि तमिल राजाओं के prime age of 49, he renounced the throne at the behest of Srutkevali साथ भी कुछ सन्धियां की गई हों। उन्चास वर्ष की अल्पायु में सम्राट् Bhadrabahu. Noting that Bhadrabahu was born to a Brahmin family चन्द्रगुप्त ने श्रुतकेवली भद्रबाहु की प्रेरणा से सिंहासन का परित्याग कर and the close friendship with Chandragupta, one is tempted to think दिया। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि भद्रबाहु का जन्म एक ब्राह्मण - that he was none other than Chanakya. परिवार में हआ था और उनकी चन्द्रगुप्त के साथ प्रगाढ मित्रता थी. ऐसा भी सोचा जा सकता है कि भद्रबाहु और कोई नहीं, चाणक्य ही थे। The great immigration of Srutkevali Munisangh supervised by सम्राट् चन्द्रगुप्त के निरीक्षण में श्रुतकेवली मुनिसंघ का दक्षिण भारत the monarch Maurya to South India was a turning point in the annals में महान् देशान्तरण भारतीय इतिहास और जैन परम्परा दोनों की एक of both Jainism and Indian history. The Ajanta Ellora in Maharashtra महत्वपूर्ण निर्णायक घटना थी। महाराष्ट्र की अजन्ता-एलोरा और कर्नाटक and Badami caves in Karnataka herald this great immigration. की बादामी गुफाएं इस महान् देशान्तरवास का उद्घोष करती हैं। Chavundaraya, the commander-in-chief of Ganga dynasty गंगा-राजवंश के सेनापति चामुण्डराय द्वारा सन् 981 में was motivated to install the grand statue of Gommatesh Bahubali at श्रवणबेलगोला में गोम्मटेश बाहुबली की विशाल प्रतिमा की स्थापना करवाना Shravanbelgola in 981 A.D. It was in fact to commemorate this great वास्तव में अंतिम श्रुतकेवली भद्रबाहु के नेतृत्व में 12000 मुनियों के वहाँ migration of the munisangh of 12000 saints led by antim Srutkevali देशान्तरवास करने की घटना के स्मरणार्थ भी अभिप्रेरित था। चामुण्डराय का Bhadrabahu. He was ably guided by his guru, Acharyasri उनके गुरु आचार्य नेमिचन्द्र सिद्धान्त चक्रवर्ती द्वारा उपयुक्त मार्गदर्शन किया Nemichandra Siddhant Chakravarti. While the sculpting of the statue गया। जिस समय प्रतिमा का निर्माण कार्य चल रहा था, उन्होंने प्राकृत भाषा was progressing, he also undertook to create popular Jain scriptures ___में अनेकानेक जैन धर्म ग्रंथों की भी रचना करवाई जैसे - गोम्मटसार,Page Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40