Book Title: Balidan aur Shaurya ki Vibhuti Bhamashah
Author(s): Devilal Paliwal
Publisher: Z_Kesarimalji_Surana_Abhinandan_Granth_012044.pdf

View full book text
Previous | Next

Page 4
________________ बलिदान और शौर्य की विभूति भामाशाह सही एवं दूरदर्शितापूर्ण सिद्ध हुआ । भयानक संकटों एवं कठिन संघर्षों के दौरान प्रताप के अविचल एवं वफादार सहयोगी के रूप में भामाशाह इतिहास में विख्यात हो गये हैं । दीर्घकालीन स्वातन्त्र्य-संघर्ष के दौरान भामाशाह एक कुशल योद्धा, सेनापति, संगठक एवं प्रशासक सिद्ध हुए । भामाशाह को प्रधान बनाये जाने के सम्बन्ध में निम्न कहावत प्रचलित है आमो परधानो करे, रामो कोदो रद्द | धरची बाहर करण नूँ, मिलियो आया मरद्द ॥ ५ हल्दीघाटी के इतिहास प्रसिद्ध युद्ध में भामाशाह और उनके भाई ताराचन्द के मौजूद होने का स्पष्ट उल्लेख तवारीखों में मिलता है । वे महाराणा प्रताप की सेना के हावल (अग्रिम भाग ) के दाहिने भाग में थे । हल्दीघाटी में मुगल सेना की ओर से लड़ने वालों में मुन्तखाब उन तवारीख इतिहास का लेखक अभी था। उसने लिखा है कि नेवाड़ी सेना के हरावल के जबरदस्त आक्रमण ने मुगल सेना को ६ कोस तक खदेड़ दिया था । भामाशाह और उनके भाई ताराचन्द ने इस युद्ध में जो युद्धकौशल, वीरता और शौर्य प्रदर्शन किया, उसके कारण ही बाद में उनको राज्य शासन की बड़ी जिम्मेदारियाँ दी गई । " १११ हल्दीघाटी युद्ध के बाद प्रताप ने मुगलों से लड़ने के लिए दीर्घकालीन छापामार युद्ध का प्रारम्भ किया, जो लगभग १० वर्षो (१५७६-१५८६) तक प्रताप के कृतित्व की यह चिरस्मरणीय सफलता थी कि उन्होंने न केवल तत्कालीन विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली बादशाह अकबर के मेवाड़ को आधीन बनाने के प्रयासों को निष्फल कर दिया, अपितु उन्होंने मुगल आपत्य से मेवाड़ के उस मैदानी इलाके को पुनः जीत लिया, जो अकबर ने १५६८ में चित्तौड़ पर आक्रमण के समय अपने आधीन कर लिया। प्रताप के इस दीर्घकालीन छापामार युद्ध की महत्त्वपूर्ण घटनाओं के साथ भामाशाह का नाम जुड़ा हुआ है। मेवाड़ी सेना के एक भाग का वह सेनापति था । भामाशाह अपनी सैन्य टुकड़ी लेकर मुगल-थानों एवं मुगल सैन्य टुकड़ियों पर हमला करके मुगल जन-धन को बर्बाद करता था और शस्त्रास्त्र लूटकर लाता था । इसी भाँति उसने कई बार शाही इलाकों पर आक्रमण किये और लूटपाट कर मेवाड़ के स्वतन्त्रता संघर्ष के लिए धन और साधन प्राप्त किये। ये आक्रमण गुजरात, मालवा, मालपुरा और मेवाड़ के सरहद पर स्थित अन्य मुगल इलाकों में किये जाते थे। जब मुगल सेनापति कछवाहा मानसिंह मेवाड़ में मुगल थाने कायम कर रहा था उस समय प्रताप के ज्येष्ठ कुंवर अमरसिंह के साथ भामाशाह मालपुरे धन प्राप्त करने में लगा हुआ था । वि० सं० १६३५ में मुगल सेनापति शाहबाज खाँ द्वारा कुम्भलगढ़ फतह करने के तत्काल बाद ही भामाशाह के नेतृत्व में मेवाड़ की सेना ने मालवे पर जो आकस्मिक धावा किया और मेवाड़ के लिए धन और साधन प्राप्त किये, वह इतिहासप्रसिद्ध घटना है। प्रसिद्ध है कि चूलिया में महाराणा प्रताप को भामाशाह ने पच्चीस लाख : १. गौ० ही० ओझा : उदयपुर राज्य का इतिहास, भाग १, पृ० ४३१; कविराजा श्यामलदास वीर विनोद, भाग २, पृ० १५८ २. बही ३. भामाशाह को प्रधान बनाने के साथ ताराचन्द को मुगल साम्राज्य की सीमा से सटे हुए महत्त्वपूर्ण इलाके गोड़वाड़ का शासक नियुक्त किया गया था । ४. ओझा - उदयपुर राज्य का इतिहास, भाग १, पृ० ४६, मुंशी देवीप्रसाद प्र० च०, ४२, श्यामलदास वीर विनी, पृ० १६४ भामाशाह कुम्भलमेर की रक्त को लेकर मालये में हिफाजत के साथ रखा (वीर विनोद भाग २, पृ० Jain Education International ५. महाराणा प्रताप स्मृति ग्रन्थ, पृ० ११५ ६. कविराजा श्यामलदास ने लिखा है कि शाहबाज खाँ द्वारा कुम्भलगढ़ फतह करने के उपरान्त महाराणा का प्रधान रामपुरे की तरफ चला गया जहाँ के शव दुर्गा ने उनको बड़ी १५७) भामाशाह ने उसी समय मुगलाधीन मालने के इलाके For Private & Personal Use Only O www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7