SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 89
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ बनगार उपायः पुण्यसद्वन्धुं सोप्युत्थापयितुं परम् ॥ ५९॥ आप्ताभासोंके बताये हुए उपायकी तो बात क्या उसका तो शिष्ट पुरुष व्यवहार ही क्या करेंगे ! किंतु पापकर्मके उदयसे प्राप्त हुई आपत्तियोंके दूर करनेके जो उपाय-सिद्धमंत्रादिकके प्रयोग आप्त भगवानकी उपदेशपरम्पराके अनुसार सुनने में आते हैं वे भी केवल उस विना कारणके समीचीन बन्धु पुण्यकर्मको ही जाग्रत करनेकेलियेअपने कार्यमें प्रवृत्त करनेकेलिये हैं। . पुण्यकर्म यदि उदयके संमुख हो तो और यदि उससे विमुख हो तो दोनो ही अवस्थाओंमें सुखके साधन व्यर्थ हैं । इसी बातको दिखाते हैं: . पुण्यं हि संमुखनिं चेत्सुखापायशतेन किम् । न पुण्यं संमुखनिं चेत्सुखोपायशतेन किम् ॥ ६ ॥ पुण्य यदि उदयके संमुख है -अपना फल देने में प्रवृत्त है तो दूसरे सैकडों सुखके उपायोंसे भी क्या प्रयोजन ? क्योंकि उसके उदयसे स्वयं ही सुख प्राप्त होगा । इसी प्रकार यदि पुण्यकर्म उदयमें नहीं आरहा है तो भी उस सुखके बहुतसे उपायोंकी भी क्याआवश्यकता है ? क्योंकि विना पुण्यके वे अपना फल ही नहीं दे सकते । पुण्य और पापमें बलाबलका विचार करते हैं:शीतोष्णवत्परस्परविरुद्धयोरिह हि सुकृतदुष्कृतयोः। सुखदुःखफलोद्भवयोर्बलमभिभूयते बलिना ॥६१ ॥ । ध्यायय ७७ सुकृत और दुष्कृत-पुण्य और पाप इन दो नोंका फल क्रमसे सुख और दुःख है । सुकृतका फल सुख और
SR No.600388
Book TitleAnagar Dharmamrut
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAshadhar Pt Khoobchand Pt
PublisherNatharang Gandhi
Publication Year
Total Pages950
LanguageSanskrit
ClassificationManuscript
File Size29 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy