SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 139
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ विविध पूजन संग्रह ॥ १३८ ॥ (८) दिग् बंधन : जिमने (दाहिने) हाथ में पानी लेकर नीचे लिखा मंत्र बोलते हुए प्रत्येक दिशा में पानी छांटने से दिग् बन्धन की क्रिया होती है। | पूर्व दिशा-क्षा, दक्षिण दिशा-क्षिं, पश्चिम दिशा-झू, उत्तर दिशा-क्षौं, उर्ध्व दिशा-क्षः । (९) अंगुली न्यास : नीचे लिखे बिजाक्षर तीन-तीन बार बोलकर डाबे हाथ (बाया हाथ ) की अनामिका अंगुली से जिमने हाथ (दाहिना हाथ) की अंगुलियों पर स्थापना करनी । प्रथम बीजाक्षर कनिष्ठिका अंगुली 4 पर फिर क्रमवार अंगुठे तक यह क्रिया करना । “हाँ ह्रीं हूँ हूँ ह्रौं हुः" इस न्यास के द्वारा अंगुलियाँ दैविक शक्ति से विभूषित हो रही है। - ऐसा समझना चाहिए। (१०) अंगन्यास : निम्न अनुसार अंगन्यास करना : श्री पार्श्व पद्मावती महापूजन विधि ॥१३८॥ JainEducation intemational For Personal & Price Use Only
SR No.600250
Book TitleVividh Pujan Sangraha
Original Sutra AuthorChampaklal C Shah, Viral C Shah
Author
PublisherAnshiben Fatehchandji Surana Parivar
Publication Year2009
Total Pages266
LanguageSanskrit
ClassificationManuscript
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy