SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 115
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ विविध पूजन संग्रह ॥ ११४ ॥ ॐ ह्रीँ श्री मण्डिताय नमो नमः स्वाहा ॥ ६. ॐ ह्रीं श्री मौर्यपुत्राय नमो नमः स्वाहा ॥ ७. ॐ ह्रीं श्रीं अकम्पिताय नमो नमः स्वाहा ॥ ८ ॐ ह्रीं श्री अचलभात्रे नमो नमः स्वाहा ॥ ९ ॐ ह्रीं श्रीं मेतार्याय नमो नमः स्वाहा ॥ १० ॐ ह्रीं श्री प्रभासाय नमो नमः स्वाहा ॥ (मण्डल में एक-एक दाडम (अनार), मिठाई और १। रूपिया और यंत्र में कुसुमांजलि से पूजन करना ॥) लब्धिपद पूजन :- तीसरा वलय ज्ञान ध्यान तपादि करने से आत्मा में अनन्य प्रकार की शक्ति प्रगट होती है । जिससे अनेक महापुरुष जैनशासन की अनुपम प्रभावना करते हैं । ऐसी लब्धियां अनन्त है । उनमें से विशेष प्रकार की २८ लब्धियाँ श्री गौतमस्वामीजी को प्राप्त थी । मण्डल के अन्दर एक-एक खारेक और यंत्र के उपर वासचूर्ण द्वारा पूजन करना है ॥ श्री गौतमस्वामी पूजनविधि ॥११४॥ Jain Education International For Personal & Private Use Only www.ininelibrary.org
SR No.600250
Book TitleVividh Pujan Sangraha
Original Sutra AuthorChampaklal C Shah, Viral C Shah
Author
PublisherAnshiben Fatehchandji Surana Parivar
Publication Year2009
Total Pages266
LanguageSanskrit
ClassificationManuscript
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy