________________
चक्रवर्ती, बलदेव, वासुदेव अन्त्यकुलों, प्रान्तकुलों, तुच्छकुलों, कृपणकुलों, दरिद्रकुलों, भिक्षुककुलों में । अतीत में आये हैं, वर्तमान में आते हैं और भविष्य में आयेंगे। किन्तु उन्होंने हीनादि कुलों वाली माता के उदर (योनि) से न कभी अतीत में जन्म लिया था. न कभी वर्तमान में जन्म लेते हैं और न कभी भविष्य में ही जन्म लेंगे। २३. और ये धमण भगवान् महावीर जम्बूद्वीप नामक द्वीप में भारतवर्ष के माहरणकुण्डग्राम नामक नगर में कोडालगोत्रीय ऋषभदत्त ब्राह्मण की भार्या जालन्धर- गोत्रीया देवानन्दा ब्राह्मणी की कुक्षि में गर्भरूप से उत्पन्न
Cakravarti, a Baladeva, or a Vasudeva might enter the womb of a woman belonging to an undeserving clan, due to the potency of an enduring yet-to-be destroyed karma-particle associated with name and gotra." 23. "And it so happens that Sramana Bhagavān Mahavira has entered the womb of the brahmanawoman Devananda of Jalandhara gotra, wife of the brāhmaṇa Rşabhadatta of the Kodāla gotra." 24. "Now, it is an established practice among Indras, past, present and future to see that the embryo of an Arbat is taken from the womb of a woman belonging to a minor clan or a fringe-clan and is transferred to the womb of a woman belong. ing to a noble clan."
२४. तो भूत, वर्तमान और भविष्य काल के शक्र-देवेन्द्रदेवराजों का यह जीताचार-कर्तव्य होता है कि, वे अरहंत भगवान् को तथाप्रकार के अन्त्यकुलों, प्रान्त्यकुलों, कृपणकुलों, दरिद्रकुलों, तुच्छकुलों, वणिककुलों
www.jainelibrary.org
For Private & Personal Use Only
Jain Education International