SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 396
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ साधु और साध्वियों को इन सूक्ष्म अण्डों की निरन्तर, Monks and nuns should be constantly alert in यावत् प्रतिलेखना करनी चाहिए। यह अण्ड सूक्ष्म हुमा। order to detect and protect them. २७२. प्रश्न - लयन सूक्ष्म क्या है ? 272. What are minute habitats ? उत्तर - लयन अर्थात् बिल जो अत्यन्त बारीक होने __They are of five kinds : ant-holes and the like, से साधारण नेत्रों से न देखा जा सके, वह लयन सुक्ष्म furrows, holes, cavities which widen on the inside है। वह लयन सूक्ष्म पांच प्रकार का कहा गया है। like the base of a palm-tree and wasps' nests which यथा-१. उत्तगलयन-गधेया अथवा चींटी प्रादि जीवों are shaped and grooved like conches, Monks and के रहने के बिल, २. भिगुलेण अर्थात् पानी सूखने के nuns should remain constantly alert in order to पश्चात् जहां दरारें पड़ गई हों, उन दरारों में बनाये detect them. गये बिल, ३. उज्जूए अर्थात् सामान्य बिल, ४. तालमूलक अर्थात् ताड़ वृक्ष के समान ऊपर से संकुचित और भीतर से विस्तृत बिल, और ५. शम्बुकावर्त अर्थात शंख की प्राकृति वाले भ्रमर आदि के बिल । छद्मस्थ भिक्षु और भिक्षुणी को ये बिल निरन्तर जानने, यावत् प्रतिलेखना करने योग्य हैं । यह लयन सूक्ष्म हुआ। २७३. प्रश्न - वह स्नेह सूक्ष्म क्या है ? 273. What are minute moisture particles ? उत्तर - स्नेह अर्थात् गीलापन । स्नेह सूक्ष्म पांच They are of five varieties : dew, frost, fog, प्रकार का कहा गया है। यथा-१. प्रोस, २. हिम, hail-stones and small water-particles that stick to ३. कुहरा, ४. अोले और ५. हरतनु अर्थात् भूमि का । the tips of grasses. Monks and nuns should remain भेदन कर निकली हुई जल की बूंद । छद्मस्थ श्रमण constantly alert in order to detect them. पौर श्रमणी को इन पांच स्नेहों को बारंबार जानना चाहिए यावत् प्रतिलेखन करना चाहिए। यह । स्नेह सूक्ष्म हुआ। कल्पसूत्र ३४६ ein Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.600010
Book TitleKalpasutra
Original Sutra AuthorBhadrabahuswami
AuthorVinaysagar
PublisherRajasthan Prakruti Bharati Sansthan Jaipur
Publication Year1984
Total Pages458
LanguageHindi
ClassificationManuscript, Canon, Literature, Paryushan, & agam_kalpsutra
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy