________________
246. Those who are partaking of one meal out of four regular meals, should take only three kinds of drinks : water mixed with flour, clear vegetable soup (sain.svedima) or water boiled in rice (tandulodaka).
२४६. वर्षावास में रहे हए चतुर्थभक्त करने वाले भिक्षुक को तीन प्रकार का पानी लेना कल्पता है। यथा-१. उत्स्वेदिम (पाटा मिश्रित पानी) २. संस्वेदिम (उबाली हुई भाजी जिसे ठंडे जल से धोया जाय वह पानी), और ३. चाउलोदक (चावल का पानी)। २४७. वर्षावास में रहे हुए षष्ठभक्त करने वाले श्रमण को तीन प्रकार का पानी लेना कल्पता है, यथा - १. तिलोदक, २. तुषोदक और ३. जवोदक। २४८. वर्षावास में रहे हुए अष्टमभक्त करने वाले निर्ग्रन्थ को तीन प्रकार का पानी लेना कल्पता है, यथा१. पायाम (अवसावरण), २. सौवीर (कांजी) और ३ शुद्धविकट (उष्णजल)। २४६. वर्षावास में रहे हुए विकृष्टभक्त (अष्टमभक्त से अधिक तप) करने वाले भिक्ष को एकमात्र उष्ण विकट (शुद्ध उष्ण जल) ग्रहण करना कल्पता है। वह भी अन्नकरण रहित कल्पता है, अन्नकरण सहित नहीं। २५०. वर्षावास में रहे हए भक्त प्रत्याख्यानी (अनशन करने वाले) श्रमण को एकमात्र उप्रणोदक (गर्म जल) ग्रहण करना कल्पता है। वह भी अन्न-करण रहित, अन्न-कण सहित नहीं। वह भी कपड़े से छाना हुअा, बिना छाना हुप्रा नहीं।
247. Those partaking of one meal out of six regular meals should take only these drinks : sesamum-water, chaff-water or barley-water. 248. Those partaking of one out of cight regular meals should take only the following three drinks : avaşrävana, sour gruel (sauvira i.e. kanji) or hot water.
Guntur
249. Those who break their fast after still longer periods may take only hot-water unmixed with any grain.
250. Those abstaining from food altogether should also take only warm water, unmixed with grain, The water should be filtered and pure and should be taken in limited quantities.
कल्पसूत्र ३२७
ein Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org