________________
२२३. गौतम गोत्रीय फल्गमित्र, वासिष्ठ गोत्रीय धनगिरि, कोत्स गोत्रीय शिवभूति तथा कौशिक गोत्रीय दौष्यन्तकृष्ण (दोज्जतकण्ट) की वन्दना करता हूँ। १ ।
उन सभी को शिर झुकाकर, बन्दन कर, काश्यप । गोत्रीय चित्त का वन्दन करता है। काश्यप गोत्रीय नक्ष
और काश्यप गोत्रीय रक्ष का भी वन्दन करता हूँ।२। _गौतम गोत्रीय आर्य नाग और वाशिष्ठ गोत्रीय जेहिल को नमस्कार करता है। माढर गोत्रीय विष्णू । और गौतम गोत्रीय कालक का भी वन्दन करता है।३।
गौतम गोत्रीय कुमार, सप्पलय (सम्पलित) तथा । भद्रक को नमस्कार करता हूँ। गौतम गोत्रीय स्थविर आर्य वृद्ध को भी नमस्कर करता हूँ।४।
उन सभी को शिर झुकाकर, वन्दन कर, स्थिर चित्त वाले, चारित्र और ज्ञानसम्पन्न, काश्यप गोत्रीय स्थविर संघपालित को प्रणाम करता है।५।।
काश्यपगोत्रीय, क्षमा के सागर, धीर आय हस्ति का वन्दन करता हूँ । पार्य हस्ति ग्रीष्म ऋतु का प्रथम मास और शुद्ध पक्ष अर्थात् चैत्रशुक्ल में कालधर्म को प्राप्त हए थे।६। जिनके दीक्षा ग्रहण के समय देवों ने उत्तम छत्र को धारण किया था, ऐसे सुव्रती और शील-लब्धि. सम्पन्न प्रार्य धर्म का वन्दन करता हूँ। ७।
काश्यप गोत्रीय हस्त और शिवसाधक धर्म को प्रणाम करता है।
223. I bow to Phalgumitra, the Gotama; Dhanagiri the Vasistha; Sivabhāti, the Kautsya and Dauşyantakrsna the Kaśyapa. I bow my head to them and to Citta of the Kaśyapa gotra. I bow to Nakşa, the Kāśyapa as well as Rakşa, the Kāśyapa. I bow to Arya Nāga, the Gotama; Jehila the Visistha; Vispu, of the Midhara gotra; Kalaka, the Gotama; Kumāra, Sampalita and Bhadraka as well as Sthavira Arya VỊddha of the Gotama gotra. I bow my head to them all and offer my veneration to Sthavira Sangbapalita, tranquil of heart and possessed of true knowledge and virtue.
I bow to Arya Hastin, the abode of peace and endurance (ksanti), the steadfast one who passed away in the first month of summer, on the fourth day of the bright fortnight of Caitra.
I bow to Arya Dharma, who was persevering in his vows and steadfast in moral discipline. When he left his home, the gods attended him with parasoles.
I bow to Hasta, of the Kasyapa gotra, and to Dharma, who was steadfast in his pursuit of
कल्पसूत्र
Jan Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org