________________
Later events occurred just in the manner as described in the life of Bhagavān Mahavira. Then came the occasion of giving the child a name. He was named Kumāra Pārsva.
आरोग्यवती माता ने सुखपूर्वक पुत्र रूप में जन्म दिया। जिस रात्रि में पुरुषादानीय अर्हत् पार्श्व का जन्म हुआ, यहां से लेकर नाम स्थापना पर्यन्त समग्र वृत्तान्त पूर्व में वरिणत महावीर-चरित्र के समान यहां भी समझना चाहिए । विशेष बात यह है कि महावीर के स्थान पर पार्श्व का नाम लेना चाहिए। यावत् माता-पिता ने कुमार का नाम पार्श्व हो ऐसा कहकर पार्श्व नाम रखा। १५२. पुरुषादानीय अर्हत् पार्श्वनाथ दक्ष थे, दक्ष-प्रतिज्ञ थे, असाधारण रूपवान थे, स्वात्मलीन थे, सरल स्वभावी थे, विनीत थे। वे तीस वर्ष तक ग्रहवास में रहे । उसके पश्चात् परम्परानुसार लोकान्तिक
152. Arhat Parsva, the Chosen One, was an accomplished man, a man mindful of fulfilling his vows. He was handsome, self-restrained, wellmannered and modest. He lived as a house-holder for thirty years and then became a homeless mendicant. At this time, the lokantika gods,
कल्पसूत्र
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org