________________
कल्पसूत्र १६५
Jain Education International
वाहन, कोष, कोषागार का त्याग कर, पुर का त्याग कर, अन्तःपुर का त्याग कर, जनपद का त्याग कर, विपुल धन, कनक, रत्न, मणि, मोती, शंख, शिला, प्रवाल, माणिक यदि समस्त सारभूत समृद्धि का त्याग कर, विशेष रूप से परित्याग कर, विगोपित ( प्रारक्षित) धन को याचकों को दान रूप में तथा गोत्रियों में विभाजित कर दिया ।
1
श्रमण भगवान् महावीर जब हेमन्त ऋतु का प्रथम मास, प्रथम पक्ष मार्गशीर्ष कृष्ण चल रहा था तब उस मार्गशीर्ष कृष्ण दशमी के दिन जब छाया पूर्व दिशा की ओर ढल रही थी, प्रमाणोपेत पौरुषी श्रा गई थी उस समय सुव्रत दिवस में, विजय मुहूर्त्त में, चन्द्रप्रभा नामक शिविका (पालकी) में बैठे मार्ग में शिविका के पौधे देव, मानव और असुरों का समूह चल रहा था। उसमें ( दीक्षा महोत्सव यात्रा में ) आगे कितने ही शंखधर, चक्रधर, हलधर, ( हलायुध धारक), मुख-मांगलिक, वर्द्धमानक (पों पर दूसरों को बिठाकर चलने वाले), मंगल-पाठक और घण्टे बजाने वाले चल रहे थे। दर्शकगण इष्ट, कान्त, प्रिय, मनोज्ञ, हृदयस्पर्शी, उदार, कल्याणकारी, शिवकारक, धन्यकारक, मंगलमय, मृदु, मधुर, शोभायुक्त, हृदय को प्रह्लादित करने वाली, पुनरुक्ति रहित एक सौ युक्त बारी से
3
pearls, mother-of-pearls (Sarikha), corals, rubies and all else that was of value and consequence. He renounced it all with utter indifference and had it distributed among the poor and the debt-burdened, through proper hands.
And on the tenth day of the first fortnight, the dark fortnight of the month of Margaśirsa, the first month of winter, when, on that day, the day called Suvrata-the shadows had moved to the east for one whole man-length and the moment was the anspicious moment called Vijaya (success), Bhagavan Mahavira left his home on his litter called the Candraprabha. On his way, he was followed by a huge congregation of gods, men and demons. Surrounding him walked many groups of men, some carrying auspicious conches, others carrying weapons shaped like wheels (cakra) or ploughs ( lingala ) : some were uttering auspicious words and others shouted words of benediction (vardhamānaka). With him walked his retainers (pusyajana) and men who proclaimed his march by ringing bells.
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org