________________
कल्पसूत्र १२५
Jain Education International
७६. और वह पुत्र वाल्यावस्था को पूर्णकर, विज्ञान श्रादि समस्त कलाओं में पारंगत होकर जब युवावस्था को प्राप्त करेगा तब वह शूर, वीर, तेजस्वी होगा। विस्तीर्ण और विपुल सैन्यबल और वाहन सेना ( हस्ति, अश्व, रथ श्रादि) का धारक होगा । चतुर्दिक् समुद्र पर्यन्त भूमण्डल का चक्रवर्ती सम्राट् होगा। प्रथवा तीन लोक का नायक श्रेष्ठ धर्म का चक्रवर्ती या श्रेष्ठ धर्मचक्र का प्रवर्तन करने वाला जिन तीर्थंकर होगा । श्रतः हे देवानुप्रिय ! त्रिशला क्षत्रियाणी ने ये उदार स्वप्न देखे
वातु हे देशप्रय ! free] धरियाली ने आरोग्यकारक, तुष्टिकारक, दीर्घायुकारक, कल्याणकारक और मंगलकारक स्वप्न देखे हैं।"
७७. अनन्तर वह सिद्धार्थ राजा उन स्वप्नलक्षरण पाठकों के मुख से इस प्रकार का स्वप्नों का फल सुनकर, समझकर हर्षित हुआ, तुष्ट हुग्रा, यावत् उसका हृदय प्रफुल्लित हुआ और हाथ जोड़कर यावत् अंजलि कर उन स्वप्नलक्षरण पाठकों से इस प्रकार बोला :
'हे देवानुप्रिय ! यह ऐसा ही है। हे देवाप्रिय ! जैसा आपने कहा है वैसा ही है। हे देवानुप्रिय ! आपका कथन सत्य है, यथार्थ है ] हे देवा! यह अभिलषित है, इष्ट है। हे देवानुप्रिय ! यह प्रमाणित है, स्वीकृत है ।
76. "On growing up and on reaching manhood with a ripe intellect, your son will become a valiant hero and a great king, ruling his kingdom with large armies and numerous carriages. He will be a Cakravarti with his dominions extending over the four quarters.
"But it may also so happen that he will become a great Dharma-cakravarti, a Tirthaikara, the leader of the whole world.
Truly, O beloved of gods, Trisala has seen bountiful dreams, dreams presaging a long life, good health and auspicious prosperity."
77. These words gladdened the heart of king Siddhartha. He bowed to the dream-diviners and acclaimed their divination with these words:
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org