________________
कल्पसूत्र ११३
Jain Education International
क्षत्रिय के पास से निकलते हैं। निकल कर वे कुण्डग्राम नगर के बीचोंबीच होकर जहां स्वप्नलक्षण- पाठकों के घर हैं वहां आते हैं। वहां प्राकर स्वप्नलक्षरण-पाठकों को बुलाते हैं।
६६. अनन्तर वे स्वप्नलक्षण-पाठक सिद्धार्थ क्षत्रिय के मोटुम्बिक पुरुषों द्वारा बुलाये जाने पर हर्षित हुए. संतुष्ट हुए यावत् प्रसन्नचित हुए। उन्होंने स्नान किया, बलिकर्म किया, कौतुक ( तिलक यादि), मांगलिक कृत्य और प्रायश्चित्त कृत्य किये। राज्य सभा में प्रवेश
योग्य शुद्ध एवं मंगलरूप श्रेष्ठ वस्त्रों को धारण किया । भार में अल्प किन्तु अधिक मूल्यवाले आभरणों से शरीर को अलंकृत किया। मंगल हेतु सरसों, दूब आदि मस्तक पर धारण कर अपने-अपने घरों से निकले ।
६७. निकलकर क्षत्रियकुण्डग्राम नगर के मध्य में होते हुए जहां राजा सिद्धार्थ के प्रशस्त भवन का प्रधान प्रवेश द्वार है, वहां प्राते हैं। वहां आकर प्रशस्त भवन के प्रधान प्रवेशद्वार पर सब इकट्ठे होते हैं। वे सब
65. These words of king Siddhārtha gladdened the hearts of his attendants. They bowed to him and acknowledged his instructions. Leaving Siddhartha's' presence, they went into Kupḍagrāma and came to that part of the town where the dream-diviners had their homes. They summoned the dream-diviners and spoke to them.
66. The words of king Siddhārtha's attendants gladdened the hearts of the dream-diviners. Instantly, they took their bath, performed auspicious, propitiatory, evil-expelling rites and worshipped their family-deities with food-offerings. They dressed themselves in clean and presentable apparel which were attractive as well as auspicious. They also adorned themselves with the costliest jewellery that they possessed. Before they came out of their homes, protective rites were performed over their heads with mustard seeds and dūrvägrass.
67. Then crossing the kşatriya-sector of Kundagrāma, they came to the outer gates of king Siddhārtha's stately palace. They formed themselves into a group and together they went into the outer
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org