________________
उसके अंगोपांग अनेक प्रकार की मणियों, रत्नों, स्वर्ण तथा श्रेष्ठ लाल स्वर्ण के ग्राभूषणों से अलंकृत थे। निर्मल कलश की तरह उसके स्तनयुगल मुक्ताहार एवं कुन्द पुष्प की माला से देदीप्यमान और उज्ज्वल धेरिणबद्ध हारों तथा मोतियों के समूह से शोभायमान थे। वक्षस्थल पर प्रशस्त दीनार-स्वर्ण मोहरों की माला विराज रही थी और कण्ठ में मरिणसूत्र शोभित हो रहा था। उसके कानों में धारण किये हुए देदीप्यमान कुण्डलयुगल स्कन्ध तक लटक रहे थे । इन कुण्डलों की प्राभा, मानों मुख की सम्बन्धिनी हो, इस प्रकार शोभागुण समूह से वह सुशोभित हो रही थी। उसके दोनों हाथों में देदीप्यमान कमल थे, जिनसे मकरन्द की बूंदें टपक रही थीं। वह क्रीडापूर्वक वीजे जा रहे पंखे से विभूषित थी। उसका केशपाश (वेणी) अत्यन्त निर्मल, सघन, काला और कमर तक लम्बायमान था। वह पनद्रह के कमल पर निवास करती थी। हिमवन्त पर्वत के शिखर पर । स्थित दिग्गजों की विशाल और पुष्ट संडों से निकलती हई जलधारा से उसका अभिषेक हो रहा था। ऐसी भगवती लक्ष्मी को त्रिशला ने स्वप्न में देखा। ३८. तत्पश्चात् त्रिशला माला का स्वप्न देखती है। वह माला मन्दार के सरस एवं ताजे फूलों से गुंथी हुई रमणीय थी। उस माला में चम्पक, अशोक,
beautiful hips and a narrow waist measuring no
more than the span of one's palm. She had a row of three lovely folds on her abdomen. On each of her limbs glittered ornaments of pure gold, studded with gems and precious stones of a great variety. On her immaculate urn-like breasts shone necklaces and a garland of kunda flowers. She wore rows of pearls interlaced with emerald and á garland of gold dināras which hung down her bosom. Her neck was adorned with stringed gems. A pair of resplendent earrings hung over her shoulders with dazzling beauty. Her big beautiful eyes were like radiant lotuses; they had such excellence and such qualities as were apposite to her face. In her hands she held a pair of bright lotuses, from which fell droplets of water. A soft breeze fanned her. Her thick mass of long hair, dense, dark, and soft, was arranged in a knot. 38. Then in her dream Trisala saw a garland gently descending from the skics. It was a lustrous garland of celestial mandara flowers. It smelled
mma
कल्पसूत्र
ein Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org