________________
* अखिल विश्व जैन मिशन के प्रथम अधिवेशन * श्री प्रो० अनन्त प्रसाद जी जैन, 'लोकपाल', पटना.. "श्री अखिल विश्व जैन मिशन के प्रथम अधिवेशन का निमन्त्रण पत्र मिला-धन्यवाद ।...आपके सदोद्योग का फल सारे संसार में फैले और मानवता का कल्याण कर स्थायी सुख-शान्ति का विस्तार करने में सम्पर्क हो-यही मेरी श्रान्तरिक अभिलाषा है।" श्री लाडली प्रसाद जी जैन, मन्त्री जैन पाठशाला, सवाई माधौपुर. "हमारी लोकप्रिय संस्था श्री अखिल विश्व जैन मिशन का प्रथम अधिवेशन एवं अहिंसा सांस्कृतिक सम्मेलन जैन समाज के लिए नवीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों एवं सुझावों के साथ पूर्ण शान्तपूर्वक सफल हो -यही कामना है।" श्री जिनेन्द्र प्रसाद जी जैन, संयोजक श्री अ० वि० जैन मिशन शाखा, टूंडला
'महावीर जयन्ती'......जैसा पुण्य दिवस...और उस दिन इन्दौर जैसी वैभवशाली महा नगरी में...विश्व कल्याण के लिये ...श्री अखिल विश्व जैन संघ ...का प्रथम अधिवेशन ! कितना महान् श्रायोजन है और...इसका श्रेय है श्रापको। बधाई है भाई !
____ अापका यह आयोजन...एक सर्वाङ्ग पूर्ण महोत्सव के रूप में पूर्ण हो, ऐसी मेरे अंतर की शुभकामनायें हैं। श्री कुं० हीराचन्द्र बोहरा, बी० ए०, विशारद, अजमेर
"मेरी हार्दिक शुभ कामनाएँ तथा समस्त मांगलिक भावनाएँ श्रापके साथ है. मैं हृदय से श्रापके श्रायोजन की सफलता चाहता हूँ । श्राशा है इसमें अवश्य ही ठोस योजनाओं पर विचार किया जावेगा।" श्री ज्ञानचन्द्र जैन बी० ए०, एल० एल० बी, नागपुर
'मिशन का कार्य जो श्राप लोग कर रहे हैं वह अत्यन्त सराहनीय है । मैं तथा यहाँ के समस्त मिशन के सदस्य अधिवेशन की सफलता की कामना करते हैं।" श्री पं० सुन्दर लाल जैन वैद्यरत्न, आयुर्वेदालंकार, इटारसी
मैं वीर प्रभु से प्रार्थना करता हूँ कि जैन मिशन का अधिवेशन पूर्ण सफल हो तथा मिशन की सदस्यता से एक भी धर बाकी न रहे।" .. श्री सुरेशचन्द्र जी जैन, मन्त्री, श्री मध्य प्रदेशीय जैन युवक सभा, जबलपुर
"....मिशन का अधिवेशन सफल हो।...मिशन की सफलता, श्रमण संस्कृति के प्रचार पर ही समाज का उत्थान निर्भर है।"