________________
दिगम्बर जैन ।
[वर्ष १७
wwwmummonaamanna
३-उत्तम आर्जव । दुष्ट बुद्धिको दूर भगाकर माया जाल हटा दीजे जिससे आर्जव धर्म प्रगट हो, तिरिय योनिका बंध भजे (गे)॥
४-उत्तम सत्य। सदा सत्य प्यारा ही बोलो, झूठ बचन तुम तज दीजे । जिससे सत्य धर्मका पालन-होवे, सत्से हृदय सजे ॥
५-उत्तम शौच । अगनी जैसे ईधन पाकर, अपना वेग बढ़ा लेवे । तैसे तैसे लोभ पदारथ सुख, गुण, व्रत शम हरलेवे॥ लोभ पापका बाप कहाता इसको शीघ्रहि वश करले । तृष्णा छोड़ लोभको जीतो, जिससे शुचिता धर्म पले॥
६-उत्तम संयम । पंचेन्द्रियके विषय छोड़कर मन बच तनसे रक्षा कर ॥ संयम धर्म धरो रुचिसेती पंच समितिका पालन कर ॥
७-उत्तम तप । बारह विधिके तपके भाई, बाह्याभ्यन्तर भेद किए । शक्त्यनुसार सभीको पालो, दुर्गति मारग दूर किए ॥
८-उत्तम त्याग। चार दान विख्यात जगतमें संघ चारको दे दीजे । जो है अमृतसम सुखकारी जिससे सब ही रोग नशे ॥
०-उत्तम आकिंचन । जन्म मरणके नाश करनकी इच्छासे सब तज दीजे । परिग्रह चेतन और अचेतन जिससे चेतन धर्म सजे ॥
१०- उत्तम ब्रह्मचर्य । ब्रह्म शब्दका अर्थ आतमा जिसमें चर्या कर लीजे । किसीपै खोटी दृष्टि न करके मातृ बहिन सम समझोजे॥ शील रखनको महिमा भारो, जैन शास्त्रमें गाई है। इससे शील कभी ना छोड़ो, ताबिन व्रत नश जाई है।
दामोदरदास जैन, चंदावाड़ी-सूरत ।