________________
आवश्यक निवेदन
सर्व ग्राहक महाशयों को निवेदन है कि गत संयुक्त अङ्क के बाद यह संयुद्ध अङ्क भी बहुत ही विलम्ब के बाद आपके कर कमलों में रखने का सौभाग्य प्राप्त हुमा है इसके लिये हमें बहुत खेद है। इस विलम्ब के कारण निम्न लिखित हैं:
(१) इस पत्र का यहां से डिक्लेरेशन कई कारणों से नहीं मिला, (२) डिक्लेरेशन नहीं मिलने से पोष्ट से रजिस्टर्ड भी न हो सका, (३) स्थानिक प्रेस के न होने से भी जरा असुविधा रही है, . (४) मानद सम्पादकों को फुरसत न मिलने से मेटर समय पर
नहीं पाया। उपरोक्त कारणों से हम इस निश्चय पर आये हैं कि जनवरी से मार्च तक का एक और संयुक्त अङ्क प्रकाशित किया जाय जिसको हम बहुत ही शीघ्र मई के पहिले सप्ताह तक प्रकाशित कर देंगे और इस बीच में इसको माहवार प्रकाशित करने की योजना करेंगे जिसकी इत्तला आपको आखिरी संयुक्त अङ्क में देंगे।
निवेदक
महा मंत्री, अ०भा० पो० महा सम्मेलन