________________
( ५६ )
२ - श्री संघ की रवानगी रेल्वे स्पेशयल ट्रेन से होगी। रेल्वे स्पेशियल ट्रेन चार जिसमें टिकिटे बारह सौ (१२००) दी जायगी। जिन यात्रा प्रेमियों को तीर्थयात्रा की अभिलाषा हो उन्हें मार्गशिर्ष सुद ११ सोमवार ता० २७-११-३३ तक रेल्वे टिकिट हमारे यहां श्री कालंद्री से रुपये भेजकर मंगवाने की कृपा करें बाद टिकिट ओफिस बन्द किया जायगा ।
३ - टिकिट संख्या बारह सौ बट जाने के बाद ज्यादा टिकिट नहीं मिलेंगे, वास्ते फौरन मंगवाने की तस्दी उठावेंगे ।
४ - गांव श्री डोडुआ से रवाना होकर
५ - स्टेशन एरनपुरा रोड से ता० २२-१२-३३ पौष सुद ६ शुक्रवार के रेलवे स्पेशियल चार द्वारा श्री संघ रवाना होकर आगरा में दिन १ कानपुर में - दिन १ और इलाहाबाद, इसरी स्टेशन होकर श्री शिखरजी में पहुंचेगा, वहां पर दिन ८ का मुकाम होगा ।
६ – श्री शिखरजी से वापिस गिरडी स्टेशन होकर कलकत्ते में दिन ३ रहेगा, वहां से अजिमगंज में दिन २ मुकाम किया जायगा। वहां से भागलपुर "मैं दिन २ लखेसराय में दिन २ का मुकाम करके संघ बखतियारपुर को जावेगा, वहाँ पर दिन १० ठहर कर पंचतीर्थ की यात्रा कर बनारस में दिन ३ ठहरेगा, वहां से अयोध्याजी में दिन १, दिल्ली में दिन २, जयपुर में दिन २, अजमेर में दिन १ ठहर के वापस स्टेशन एरनपुरा रोड श्री संघ पधारेगा ।
७ - इस मुसाफिरी में आने जाने का हमारे तरफ से रेल्वे टिकिट के रुपये २७) रक्खे गये हैं सौ रुपये दाखिल कर टिकिट ले जाने की कृपा करें ।
ऊपर माफिक आने जाने के नियम रक्खे गये हैं, सो इस शुभ अवसर पर आप सर्व स्वधर्म प्रेमीजन सपरिवार पधार कर श्री संघ की शोभा में और हमारे हर्ष में वृद्धि करें । सम्वत् १६६० मिति
लि० शाह धूलचन्द खुशालचन्दजी डोडयावाला
का जय श्री केसरियानाथजी की बंचावसीजी.
मोट: -- कालिंदी आनेवाले महाशयों को श्री सज्जन रोड ( बी. बी. एम. सी. आइ, रेल्वे ) स्टेशन उतरना चाहिये. वहां से कालन्द्री २५ माईल है. मोटर, बेलगाडी वगैरह का साधन स्टेशन
मिला है.