________________
समाज - सेवकोंके पत्र
जैनधर्मभूषण ब्र० शीतलप्रसादजीके पत्र
[गताङ्कसे आगे] (२२)
लखनऊ २३-१-२७ हो तो लिखें। सबसे धर्मस्नेह कहें पं० फतहचन्द, डा. हर्मन जैकोबीको महापुराण प्राकृत पुष्पदन्त महबूबसिंह, उमरावसिंह आदिसे कृत चाहिये सो यह लिखित देहली व जैपुरके भण्डारों (२५) . में है । आप एक प्रति स्वाध्यायके लिये तुर्त भिजवा १-ट्रैकोंकी प्राप्ति छपने भेज दी है। देवें जो शुद्ध होवे, अपभ्रंश भाषाके अभ्यासी हैं। २-लेख मैं जनवरीके अन्त तक भेजनेकी चेष्टा भूलें नहीं। उनसे पहले पत्र व्यवहार करें। (२३)
वर्धा १६-१ ३ केवल चम्पतरायजीको कोई अच्छा पद देना पत्र पाया देहलीमें प्रो० ग्लैसीनपका व्याख्यान ___ चाहिये यह नाम पसन्द नहीं है व स्वागत कैसा हुआ। भाई चम्पतरायजीके साथ वे ४-आपने अग्रेजी पत्र बहुत अच्छा छपवाया है कुछ दिन घूम तो ठीक हो। आपकी जयन्तीमें हमारा
५-आप हिन्दी साहित्यज्ञाताके नाम महेन्द्रकुमार आना शायद ठीक न होगा। लोग घृणा करेंगे वस सम्पादक वीर सन्देश' मोती कटरा आगरा बिना भले प्रकार विचार किये मुझे न बुलाना।
जैन मन्दिरसे जाने परिषदका जल्सा कहीं करावें।
६-पंडित गिरिधर शर्मा झालरापाटन हिन्दीके
अच्छे विद्वान है। डा० गङ्गानाथमा अलाहा(२४)
लखनऊ २६-११ पत्र ता० २३-११ पाया।
बादका भी सन्देशके लिए लिखें। जो नाम १-पुस्तक कामताप्रसादको भेजी है
आपने दिये हैं उनको बुला सकते हैं। २-जीवकांड छप चुका, कर्मकांड चालू है
जुगमन्दरलाल वारिस्टरका पग अब अच्छा है ३-अभी १ माससे अधिक ठहरना होगा उनको बुलावें या सभापति बनानेकी चेष्टा करें। -अजितप्रसादजीको आप स्वयं लिखें, मेरे श्राप उत्साहसे काम करते रहें। सच्चे भावसे कहनेसे न आएंगे
करें, नाम न चाहें प्रचार चाहें, यश स्वयं होगा। ५-आप पुस्तकका प्रचार कर रहे हैं धन्यवाद है ___लखनऊ परिषद्में आप मित्र-मण्डली सहित
खूब अजैनोंको बाँटनेका उद्यम करें। जरूर पधारें व उत्साह बढ़ावें, बाबू उमरावसिंह, ६-तत्वार्थसूत्रका अनुवाद जुगमन्दरदास कृत
जौहरीमल आदिको लावें । मेरा धर्मस्नेह सबसे कहें। आपने देखा होगा उमीको चम्पतरायजी (०६)
. लखनऊ १६-१-२७ से करवाया जावे
१-आप सत्यभावसे उद्योग करें सफलता होगी। ७-यहाँसे मेरे पास Lcensus of India पद चम्पतरायजीको 'जैनसिद्धान्तरन्न' देना
1921 नहीं है आप नकल भिजवा दें तो हम ठीक होगा । अपनी कमेटी में पास करा लेवे मित्रमें छाप दें।
ड्राफ्ट फिर भेज देंगे। मदरास स्मारक तैयार है ५००) लगेंगे कोई दानी २-सभापति मोतीसागरको १ दिन करें व १ दिन