SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 270
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ उत्तम क्षमा घुटने टेक कर वहीं हुसेन के सामने बैठ गया । बड़ी धीमी आवाज में बोला, "मालिक, लेखकः-यशपाल जैन जो दूसरों पर गुस्सा नह करते, वे बडे होते हैं।" - हजरत मोहम्मद के एक चचा थे हुसेन । हसेनने कुछ रुक कर हा, "मैं गुस्सा बड़ी आलीशान हवेली में रहते थे। कमरे में | नहीं हु।" बढ़िया कीमती कालीन विछे थे। धन-दौलत | गुलाम आगे बोला, ' मालिक, जिन्हें की उनके पास कमी न थी। रौंब भी उनका | गुम्सा आता ही नहीं," वे उससे भी बडे वहुत था। नौकर-चाकर उनसे थर-थर कांपते थे। कोई उन्हें नाराज नहीं कर हुसेनने नहा, "तुम ठीक कहते हो।" सकता था। "लेकिन,” गुलाम सिर को उसी तरह । एक दिन की बात है। उनका नौकर मेज | शुकाये हए बोला, "जो दूसरों की गलतियों को पर खाना लगा रहा था। वह जैसे ही माफ कर देते हैं, वे सब से डे होते हैं।'' रकाबियां लेकर आ रहा था कि उसका पैर | हुसेन के चेहरे पर मुस्कर हट खेल उठी। फिसल गया । रकाधियां फर्श पर गिर कर | उसने कहा, "मैंने तुम्हें मफ़ कर दिया । चूर-चूर हो गई। वहां जो बेश कीमती | थे लो, चार सौ दिरहम । मैंने तुम्हें माफ़ ही कालीन बिछा था, वह खराब हो गया। नहीं किया, आजाद भी कर िया । जाओ !" गुलाम को काटो तो खून नहीं । वह | समा वीर का अस्त्र है । INSIST ON FOR GAIETY & GLAMOU? FOR SOPHISTICATION & SPLEJ DOUR OUR SPESIALITIES: * 80/20 FILAMENT WEFT JACQUARDS, LENOS, DOBBY SHIRTINGS & POPLINS. 2x2 TEBILIZED DOUBLE-TESTED BUTTA VOILES & CAMBRICS. * SUPERFINE DHOTIES & FANCY SAI EES * PRINTED POPLINS * PRINTED LAWNS & LENOS. * ATTRACTIVE PAJAMA CLOTH. DE RAIPUR MIG. Co., LIMITED AHMEDABAD 380 018 Registered User of the Trade Mark 'SANFORIZED' & 'TEBILIZED DOUBLE ESTED. LALBHAI GROUP AHMEDABAD.
SR No.537872
Book TitleJain 1975 Book 72
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGulabchand Devchand Sheth
PublisherJain Office Bhavnagar
Publication Year1975
Total Pages392
LanguageGujarati
ClassificationMagazine, India_Jain Weekly, & India
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy