SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 109
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Celebrating Jain Center of Houston Pratishtha Mahotsav 1995 चला जाता है । बादलों से ढंका हुआ सूर्य प्रकट होने लग जाता है और एक दिन वह पूरा का पूरा प्रकट हो जाता है। यह है परमात्मा की स्थिति । जैसे-जैसे हम परमात्मा की ओर बढ़ते हैं, वैसे-वैसे शक्ति के अवरोध समाप्त होते चले जाते हैं । वे ऊबड़-खाबड़ भूमि में होते हैं । समतल में कोई अवरोध नहीं होता । समता के चरम बिन्दु पर पहुंचते ही सारे गढ़े भर जाते हैं और शक्ति के सारे स्रोत प्रवाहित हो जाते हैं । यह है परमात्मा की स्थिति । जैसे-जैसे हम परमात्मा की ओर बढते हैं वैसे-वैसे आनन्द का सागर लहरा उठता है । आवेश और एषणा के समाप्त होते ही विकृति के तूफान शांत हो जाते हैं । आनन्द के सिन्धु की ऊर्मियां आत्मा के चरण पखारने लग जाती हैं । यह है परमात्मा की स्थिति । शिष्य ने पूछा - 'गुरुदेव ! मैं परमात्मा कैसे बन सकता हूं ।' गुरु ने उत्तर दिया – 'तुम परमात्मा बनना चाहते हो तो उसका ध्यान करो । उसे देखते रहो । परमात्मा का ध्यान नहीं करने वाला कभी परमात्मा नहीं बन सकता । परमात्मा वही बन सकता है जो परमात्मा को देखता है, उसका मनन करता है, उसका चिन्तन करता है ओर उसमें तन्मय रहता है । Jain Education International परमात्मा के प्रति होने वाली तन्मयता आत्मा में छिपे हुए परमात्मा के बीज को अंकुरित करती है और वे अंकुर बढ़ते-बढ़ते स्वयं परमात्मा बन जाते हैं । Kirti Jewelers We Wish Our Patrons A Very Happy Diwali! "Thinkeright, act right, it is what you think and do that makes you what yoware" (Author unknown) Page 93 Visit Us For An Entire Range Of Gold Jewelry In Exotic Designs At Unbeatable Prices For Private (713) 789-GOLD (4653) 5805 Hillcroft, Houston, Texas 77036. Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.528921
Book TitleJain Society Houston TX 1995 11 Pratistha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJain Society Houston TX
PublisherUSA Jain Society Houston TX
Publication Year1995
Total Pages218
LanguageEnglish
ClassificationMagazine, USA_Souvenir Jain Center TX Houston, & USA
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy