________________
138
2015
JAINA Convention
By Alka Sankhla
जैन इतने सारे, एक साथ
इन्टरनॅशनल स्तर पर हर दो साल के बाद,
कनव्हेन्शन में ही मिलजुलकर एक साथ होते हैं । हिंसा चारों ओर फैली है,
सारे परिवार, समाज और देश टूट रहे हैं।
अब हम सबको जगना और जगाना होगा,
हिंसा से दूर रहने का प्रशिक्षण देना होगा,
सारे विश्व को अहिंसा प्रशिक्षण का महत्व समझाना होगा।
प्रयत्न हम सब को मिलकर करना है,
शिक्षा के साथ अहिंसा का प्रशिक्षण जोडना है,
क्षणभर भी प्रमाद न करें, यह भाव जगाने हैं,
नम्रता, स्नेह और आपसी सौहार्द बढ़ाना है।
अहिंसा का पाठ पढाना है,
शिक्षा ह्रदय और विचार परिवर्तन की देनी हैं,
क्षमा शांति और प्रेम के भाव जगाने हैं, न करनी हिंसा, न करने देनी है। जैन इन्टरनॅशनल कनव्हेन्शन व्दारा, अहिंसा प्रशिक्षण प्रारंभ करना होगा, नए युग का यह नया संदेश,
घर-घर पहुंचाना होगा।
अहिंसा प्रशिक्षण हर एक को देना होगा।
An act of peace, no matter how small, is an act of hope
Best compliments from Jain center of Greater Phoenix
Please come and visit our center
6250 South 23rd Avenue, Phoenix, AZ 85041 www.jcgp.org
Jainism:World of Non-Violence 139,