SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 139
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ विद्वत् परिषद द्वय के चुनाव सम्पन्न अ.भा. दि. जैन विद्वत् परिषद (डॉ. रमेशचन्द्र जैन गुट) के त्रिवार्षिक चुनाव दिनांक 13 दिसम्बर 2001 को देवबंद (जिला सहारनपुर) में डॉ. रमेशचन्द जैन की अध्यक्षता में निम्न प्रकार किये गये - अध्यक्ष - डॉ. फूलचन्द जैन 'प्रेमी' (वाराणसी), उपाध्यक्ष - डॉ. शीतलचन्द जैन (जयपुर), मंत्री - डॉ. सुरेन्द्रकुमार जैन 'भारती' (बुरहानपुर), संयुक्त मंत्री - डॉ. विमला जैन (फिरोजाबाद), उपमंत्री - डॉ. नेमीचन्द जैन (खुरई), कोषाध्यक्ष - ब्र. पं. अमरचन्द जैन (कुंडलपुर), प्रकाशन मंत्री - डॉ. कमलेशकुमार जैन (वाराणसी)। डॉ. रमेशचन्द (बिजनौर), डॉ. वृषभ प्रसाद जैन व डॉ. विजयकुमार (लखनऊ), डॉ. सुरेशचन्द्र व डॉ. हुकमचंद जैन (दिल्ली), डॉ. सुपार्श्वकुमार (बड़ौत), डॉ. विजयकुमार (वैशाली), डॉ. प्रेमचन्द रांवका व डॉ. सनतकुमार (जयपुर), डॉ. एच.पी. संगवे (सोलापुर), डॉ. शुभचन्द्र (मैसूर), पं. पूर्णचन्द 'सुमन' (दुर्ग), पं. लालचन्द 'राकेश' (गंजबासोदा) कार्यकारिणी सदस्य चुने गये। स्वस्ति श्री चारूकीर्तिजी भट्टारक (श्रवणबेलगोला). संहितासुरी पं. नाथूलालजी व पं. रतनलालजी (इन्दौर), प्रो. उदयचन्द जैन (वाराणसी), पं. गुलाबचंद 'पुष्प' (टीकमगढ़), डॉ. नन्दलाल जैन (रीवा), डॉ. रतनचन्द जैन (भोपाल) तथा डॉ. भागचन्द 'भास्कर' (नागपुर) संरक्षक बने। ज्ञातव्य है कि पूज्य उपाध्याय श्री ज्ञानसागरजी महाराज इस समय देवबन्द में ही विराजमान थे। श्री अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन विद्वत् परिषद (डॉ, राजाराम गुट) के त्रिवर्षीय चुनाव आचार्य श्री विद्यानन्दजी महाराज के सान्निध्य में तथा कार्याध्यक्ष डॉ. हकमचंद "भारिल्ल' की अध्यक्षता में सम्पन्न परिषद की साधारण सभा की बैठक में निम्न प्रकार किये गये - अध्यक्ष - पं. प्रकाशचन्द्र जैन 'हितैषी' शास्त्री (दिल्ली), कार्याध्यक्ष - डॉ. हुकमचन्द 'भारिल्ल' (जयपुर), उपाध्यक्ष - डॉ. सुदर्शनलाल जैन (वाराणसी), महामंत्री - डॉ. सत्यप्रकाश जैन (दिल्ली), मंत्री - डॉ. राजेन्द्रकुमार बंसल (अमलाई), संगठन मंत्री - डॉ. उदयचन्द्र जैन (उदयपुर), प्रचार मंत्री - श्री अखिल बंसल (जयपुर) एवं कोषाध्यक्ष - पं. अशोक गोयल शास्त्री (दिल्ली)। डॉ. विमलप्रकाश जैन (दिल्ली ), डॉ. बी.एल. सेठी (झून्झुनू), डॉ. पी.सी. जैन (जयपुर), श्री अनूपचन्द जैन एडवोकेट (फिरोजाबाद), श्री श्रेणिक अन्नदाते (डोंबिवली), डॉ. कमलेश जैन (दिल्ली), पं. शांतिकुमार पाटिल (जयपुर), पं. हेमचन्द जैन (भोपाल), पं. महेन्द्रकुमार जैन शास्त्री (हस्तिनापुर), पं. कस्तूरचन्द्र जैन (विदिशा) तथा श्री आनन्द प्रकाश जैन (दिल्ली) कार्यकारिणी सदस्य चुने गये। इनके अलावा डॉ. एस.पी. जैन (धारवाड़) तथा श्री सतीश जैन (दिल्ली) को कार्यकारिणी समिति द्वारा सहवरण किया गया। स्वस्ति श्री भट्टारक चारूकीर्तिजी, पं. नाथूलालजी शास्त्री, डॉ. उदयचन्द जैन, ब्र. पं. माणिकचन्दजी भिसीकर, डॉ. देवेन्द्रकुमार शास्त्री, डॉ. राजाराम जैन, पं. चुन्नीलाल शास्त्री तथा डॉ. त्रिलोकचन्द कोठारी संरक्षक बनें। सभी चयनित विद्वानों को कुंदकुंद ज्ञानपीठ परिवार की हार्दिक बधाई। भगवान महावीर दिगम्बर जैन विद्वत् समिति का गठन भगवान महावीर के 2600 वें जन्म कल्याणक महोत्सव वर्ष में उनके सर्वोदयी सिद्धान्तों के प्रचार - प्रसार हेतु राजस्थान के जैन विद्वानों द्वारा 'भगवान महावीर दिगम्बर जैन विद्वत् समिति' का गठन किया गया। जैन समाज के बच्चों एवं युवावर्ग में जो नैतिक जीवन मूल्यों का निरन्तर ह्रास हो रहा है, उसे रोकने एवं नैतिक, सदाचार तथा श्रावकोचित जीवन शैली के संस्कार देने के संकल्प के साथ समाज को उन्नत करने के कार्य हेतु इस संस्था का गठन किया गया है। समिति की प्रथम कार्यकारिणी का गठडन डॉ. जिनेन्द्र जैन की अध्यक्षता में किया गया। उपाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्रकुमार जैन - लाडनूं, महामंत्री पंडित अरविन्दकुमार जैन शास्त्री - सुजानगढ़, कोषाध्यक्ष पंडित वीरेन्द्रकुमार जैन - सुजानगढ़, प्रकाशन मंत्री डॉ. विमलकुमार जैन - जयपुर, संयुक्त मंत्री डॉ. भागचन्द जैन शास्त्री - जयपुर, प्रचार मंत्री श्री निर्मलकुमार जैन - सुजानगढ़, विधि सलाहकार डॉ. प्रभात जैन - जयपुर को मनोनीत किया गया। अर्हत् वचन, 14 (2-3), 2002 137 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.526554
Book TitleArhat Vachan 2002 04
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAnupam Jain
PublisherKundkund Gyanpith Indore
Publication Year2002
Total Pages148
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Arhat Vachan, & India
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy