________________
टिप्पणी-4
अर्हत् वचन कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ, इन्दौर
अल्पसंख्यक क्यों नहीं घोषित करते?
. अनाम पाठक
संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 1999 की प्रारम्भिक परीक्षा में 'सामान्य अध्ययन' के प्रश्नपत्र में प्रश्न क्र. 69 निम्न प्रकार से पछा। जिसमें जैनियों को धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक माना है किन्तु भारत सरकार इसे अल्पसंख्यक घोषित करने में संकोच महसूस कर रही है। पाठकों की जानकारी हेतु एक अनाम पाठक द्वारा प्रेषित इस प्रश्न को हम यहाँ प्रस्तुत कर रहे हैं। 69. दिये गये मानचित्र में A, B, C तथा D से चिन्हित क्षेत्रों को सबसे बड़े धार्मिक
अल्पसंख्यक वर्गों से सुमेलित कीजिये। अल्पसंख्यक वर्ग की सूची के नीचे दिये गये
कूट का प्रयोग करते हुए सही ऊत्तर चुनिये - सबसे बड़ा अल्पसंख्यक वर्ग
भारत 1. बौद्ध
सबसे बड़ा धार्मिक 2. ईसाई
अल्पसंख्यक वर्ग 3. जैन
मुसलमान 5. सिख
कूट :
A Bc
A
B
C
D
32
अर्हत् वचन, अप्रैल 2000