________________
भगवान ऋषभदेव अन्तर्राष्ट्रीय महामहोत्सव उदघाटन अवसर के चित्र
अषभ निर्वाण भूमि कैलाश पर्वत की प्रतिकृति के सम्मुख ऋषभ निर्वाण दिवस, माघ कृष्ण चतुर्दशी, 4 फरवरी 2000 को निर्वाण लाडू चढ़ाते प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी बाजपेयी। समीप हैं गणिनी श्री ज्ञानमती माताजी एवं महोत्सव समिति के पदाधिकारीगण।
दीप दीपन कर भगवान ऋषभदेव अन्तर्राष्ट्रीय निर्वाण महामहोत्सव का शुभारम्भ करते हुए माननीय प्रधानमंत्रीजी - लालकिला मैदान,
दिल्ली, 4.2.2000
माननीय प्रधानमंत्रीजी का माल्यार्पण द्वारा स्वागत करते हुए कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ, इन्दौर के सचिव डॉ.अनुपम जैन। मध्य में दि. जैन त्रिलोक शोध संस्थान के अध्यक्ष कर्मयोगी ब्र. रवीन्द्रकुमार जैन।