________________
समवसरण श्रीविहार की बैठक कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ में
भगवान ऋषभदेव समवसरण श्रीविहार को मध्यप्रदेश में सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष कर्मयोगी ब्र. रवीन्द्रकुमार जैन एवं महामंत्री श्री कैलाशचन्द जैन (करोलबाग, दिल्ली) ने म. प्र. के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक दिनांक 14 मार्च 1999 को कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ पुस्तकालय में आमंत्रित की। इसमें केन्द्रीय समिति के सरंक्षक श्री देवकुमारसिंह कासलीवाल एवं दि. जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीपकुमारसिंह कासलीवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक का चित्र
सभा में दि. जैन समाज इन्दौर के अध्यक्ष श्री हीरालाल झांझरी, महामंत्री इंजी. जैन श्री कैलाश वेद, दि. जैन महासमिति के राष्ट्रीय महामंत्री श्री माणिकचन्द पाटनी, श्री सुरेश जैन (आई.ए.एस.), पंडित जयसेन जैन (सम्पादक- सन्मति वाणी), श्री रमेश कासलीवाल (सम्पादक- वीर निकलंक), महासमिति पत्रिका के सहसंपादक डॉ. प्रकाशचन्द जैन, अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला संगठन की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती सुमन जैन, दि. जैन महासमिति महिला प्रकोष्ठ की संभागीय अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा कासलीवाल आदि ने समवसरण श्रीविहार में अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
सर्वानुमति से शाह बजाज ग्रुप इन्दौर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं दि. जैन महासमिति मध्यांचल के अध्यक्ष श्री हुकमचन्द जैन को म. प्र. प्रान्तीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया । प्रान्तीय समिति के संरक्षक पद पर श्री डालचन्द जैन - सागर तथा श्री शांतिलाल दोशी - इन्दौर के मनोनयन का सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। अन्य पदाधिकारियों में महामंत्री श्री प्रकाशचन्द जैन सर्राफ ( सनावद ), मंत्रीद्वय पंडित जयसेन जैन एवं श्री हसमुख जैन गांधी के नाम उल्लेखनीय हैं।
डॉ. अनुपम जैन म. प्र. प्रान्तीय संयोजक