________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
SHRUTSAGAR
3
March-2020
इस महोत्सव के दौरान श्री कल्पेशभाई वी. शाह, श्री प्रकाशभाई वसा, महेसाणा जिला के कलक्टर श्री एच. के. पटेल साहब, सांसद श्री जुगलभाई लोखंडवाला आदि महानुभावों ने राष्ट्रसन्त पूज्यश्री के दर्शन किए। ___ राष्ट्रसन्त पूज्यश्री ने प्रतिष्ठा के पश्चात् धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीमन्धरस्वामी परमात्मा की छत्रछाया में तीर्थ के परम उपकारी चारित्र चूडामणि आचार्यदेव श्री कैलाससागरसूरीश्वरजी महाराजा की असीम कृपा एवं परमात्मभक्ति रसिक गुरुदेव आचार्यश्री कल्याणसागरसूरीश्वरजी के कुशल मार्गदर्शन से तीर्थ का सुन्दर विकास हुआ है। महोत्सव के कार्य में अनेक पुण्यशाली आत्माओं ने तन, मन
और धन से लाभ लिया, उन सभी को मैं साधुवाद देता हूँ। पावनकारी प्रतिष्ठा श्रेष्ठ मुहूर्त में सम्पन्न हुई। प्रवचन के अन्त में उपस्थित श्रद्धालुओं को मंगल आशीर्वचन देते हुए कहा कि परमात्मा की कृपा से सभी के जीवन में सुख-शान्ति तथा धर्मआराधना में वृद्धि हो, यही मेरी शुभकामना व आशीर्वाद है। ___सोने में सुहागा...श्री अमीकुंज जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, महेसाणा में राष्ट्रसन्त पूज्यश्री व श्रमण-श्रमणीगण की पुण्य उपस्थिति में श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ परमात्मा की पुनःप्रतिष्ठा तथा जिनालय की सालगिरह के निमित्त ध्वजारोहण किया गया। जिनालय में श्री लघुशान्तिस्नात्र महापूजन व सकल श्रीसंघ का स्वामिवात्सल्य हुआ।
श्री भाईलालभाई झवेरी परिवार के नूतन गृहांगण में
गुरु गौतमस्वामि महापूजन श्री भाईलालभाई नानचंदभाई झवेरी परिवार के नूतन गृहांगण में दि. १-३-२०२० को राष्ट्रसन्त पूज्य आचार्यदेव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराजा व गणिवर्य प्रशान्तसागरजी महाराज साहब का प्रवेश हुआ तथा पूज्यश्री की निश्रा में महामंगलकारी गुरु गौतमस्वामी महापूजन का आयोजन हुआ। पूजन में वाराहीपाटण से लाई गई अलौकिक चमत्कारी प्रभु श्री शान्तिनाथ भगवान की प्रतिमा के मुख्य सांन्निध्य में उत्तम पूजा-द्रव्यों के द्वारा शक्रस्तव अभिषेक एवं गुरु गौतमस्वामी महापूजन किया गया। इस पूजन में अनेक महानुभावों के द्वारा जीवदया तथा साधारण खाते में प्रसन्नतापूर्वक योगदान किया गया। झवेरी परिवार ने गुरुपूजन व सभी साधु-साध्वीजी भगवन्तों को चारित्र के उपकरण अर्पण कर धन्यता का अनुभव किया। राष्ट्रसन्त पूज्यश्री ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि वर्षों से जुड़ा हुआ
For Private and Personal Use Only