SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 33
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir SHRUTSAGAR 33 February-2020 समाचारसार जिनशासन के महान प्रभावक, राष्ट्रसन्त श्रद्धेय गुरुदेव पूज्य आचार्य श्रीमद् पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराजा की निश्रा में कैयल तीर्थ देवालय का १०१वाँ ध्वजारोहण सम्पन्न पूज्य आचार्यदेव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराजा की पावन निश्रा में दि.७२-२०२० शुक्रवार को कैयल तीर्थ के देवालय में १०१वाँ ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूज्य आचार्यदेव श्री हेमचन्द्रसागरसूरिजी म. सा., पूज्य गणिवर्य श्री प्रशान्तसागरजी म. सा., पूज्य मुनि श्री पुनीतपद्मसागरजी म. सा., पूज्य मुनि श्री भुवनपद्मसागरजी म. सा., पूज्य मुनि श्री ज्ञानपद्मसागरजी म. सा. तथा बाल मुनि श्री पार्श्वपद्मसागरजी म. सा. उपस्थित थे। योगनिष्ठ आचार्य श्री बुद्धिसागरसूरीश्वरजी महाराज की साम्राज्यवर्त्तिनी पूज्य साध्वीवर्या श्री कल्पगुणाश्रीजी म. सा., पूज्य साध्वी श्री कल्परत्नाश्रीजी म. सा., पूज्य साध्वी श्री हर्षनंदिताश्रीजी म. सा., साध्वीवर्या श्री नलिनयशाश्रीजी म. सा., साध्वी श्री अनंतदर्शनाश्रीजी म. सा., साध्वी श्री श्रुतयशाश्रीजी म. सा., तथा साध्वी श्री जितयशाश्रीजी म. सा. उपस्थित थीं। दि. २-२-२०२० को परमपूज्य राष्ट्रसन्तश्री ज़ोरनंग जैन संघ में पधारे। चैत्यपरिपाटी के साथ चतुर्विध संघ का पावन पदार्पण हुआ। संघ के बुजुर्ग व प्रमुख श्री अभयभाई ने बताया की ७० वर्षों के बाद पूज्य गुरुभगवंत यहाँ पधारे हैं, यह हमारा परम सौभाग्य है। लाभार्थी परिवार द्वारा लघुशांति स्नात्र महापूजन का आयोजन किया गया, जिसमें जीवदया के क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने लाभ लिया तथा सन्ध्या में परमात्मा श्री चंद्रप्रभस्वामी की सभी भक्तों ने सामूहिक आरती की। दि. ३-२-२०२० को कैयल गाँव में प. पू. राष्ट्रसन्तश्री का भव्यातिभव्य प्रवेश सम्पन्न हुआ, जिसमें जैन समाज, पाटीदार समाज तथा गाँव के अन्य ज्ञातियों के द्वारा प. पू. गुरु भगवन्त का भव्य स्वागत किया गया। प. पू. राष्ट्रसन्तश्री जी की निश्रा में भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया, For Private and Personal Use Only
SR No.525355
Book TitleShrutsagar 2020 02 Volume 06 Issue 09
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHiren K Doshi
PublisherAcharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba
Publication Year2020
Total Pages36
LanguageGujarati
ClassificationMagazine, India_Shrutsagar, & India
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy