________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
34
श्रुतसागर
नवम्बर-२०१९ समाचारसार आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमन्दिर में दीपावली चोपड़ापूजन व ज्ञानपंचमी का भव्य आयोजन दि. २७-१०-२०१९ को दोपहर ३:०० बजे आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमन्दिर में प्रतिवर्ष की भाँति लक्ष्मीपूजन व चोपड़ापूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जापमग्न प. पू. आचार्य श्री अमृतसागरसूरीश्वरजी म. सा. की निश्रा में श्री श्रीपालभाई शाह, श्री दर्शितभाई शाह, श्री डिम्पलभाई शाह, श्री कल्पेशभाई वी. शाह, कारोबारी श्री रजनीभाई शाह तथा श्री विक्रमभाई ब्रोकर आदि ट्रस्टीमंडल के द्वारा लक्ष्मीपूजन व चोपड़ापूजन किया गया। चोपड़ापूजन के अन्त में गुरु गौतम स्वामी तथा सरस्वती माता की भावपूर्ण स्तुति की गई। इस अवसर पर ज्ञानमन्दिर के सभी कार्यकर्ता तथा आमन्त्रित अतिथि भी उपस्थित थे।
ज्ञानमन्दिर के पंडित श्री गजेन्द्रभाई शाह ने जैन पद्धति से शारदापूजन विधि कराई। अन्त में सामूहिक स्तुति-वन्दना आरती आदि की गई तथा उपस्थित श्रद्धालुओं ने गुरुवन्दन कर प. पू. आचार्य श्री अमृतसागरसूरीश्वरजी म. सा. से मांगलिक मन्त्रों द्वारा आशीर्वाद ग्रहण किया।
दि. १-११-१९ को ज्ञानपंचमी के शुभ अवसर पर आचार्य लक्ष्मीसूरि विरचित ज्ञानपंचमीपर्व देववंदन किया एवं ज्ञानमन्दिर में संग्रहित हस्तलिखित व मुद्रित ग्रन्थों का पूजन किया गया। ज्ञानमंदिर में दर्शनार्थ पधारे श्रुतभक्तों ने ताड़पत्रों पर लिखे गए आगमग्रन्थों तथा अन्य शास्त्रग्रन्थों का श्रद्धाभक्तिपूर्वक वासक्षेप से पूजन तथा चैत्यवंदन किया । इस अवसर पर सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभीने श्रुतपूजन किया तथा माता सरस्वती की भावपूर्ण स्तवना की।
दि. १२-११-१९ कार्तिक पूनम के दिन प.पू. आचार्य श्री अमृतसागरसूरिजी म. सा., प.पू. आचार्य श्री अरुणोदयसागरसूरिजी म.सा. आचार्य श्री हेमचन्द्रसागरसूरिजी म. सा. तथा मुनि श्री कैलासपद्मसागरजी म. सा. का चातुर्मास परिवर्तन कोबा तीर्थ में अवस्थित नए उपाश्रय में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संगीत वाद्य के साथ श्रद्धालुओं ने प. पू. गुरुभगवन्तों के सामैया में भाग लिया। चातुर्मास परिवर्तन के पश्चात् उपाश्रय में प. पू. गुरुभगवन्तों के सुमधुर प्रवचन व मांगलिक हुए तथा उपस्थित श्रद्धालुओं ने नवकारशी का लाभ लिया।
For Private and Personal Use Only