SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 32
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir समाचार सार राष्ट्रसन्त प. पू. आचार्य भगवन्त श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा.आदि ___ठाणा का भायंदर, मुम्बई में कल्याणकारी चातुर्मास प्रवेश मुंबई, भायंदर के श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय जैन संघ के पावन प्रांगण में अनंत पुण्य के स्वामी श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ परमात्मा की करुणामयी छत्रछाया में जिनशासन के महान प्रभावक, राष्ट्रसन्त पूज्यपाद आचार्यदेव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म.सा., पू. आचार्य श्री हेमचन्द्रसागरसूरीश्वरजी म. सा., पू. गणिवर्य श्री प्रशांतसागरजी म. सा., पर्यायस्थविर प. नीतिसागरजी म. सा. आदि मुनि भगवन्तों एवं योगनिष्ठ समुदायवर्तिनी पू. सा. नलिनयशाश्रीजी म. सा. आदि श्रमणीवृंद का कल्याणकारी चातुर्मास प्रवेश आषाढ सुद-६, दि.१८-७-२०१८ बुधवार के दिन हर्षोल्लास के वातावरण में भव्यातिभव्य सामैया के साथ चतुर्विध संघ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। महेश्वरी भुवन में नवकारशी के बाद प्रातः ८.३० बजे पूज्य गुरुभगवन्तों का भव्य सामैया भायंदर के १५० फुट रोड स्थित परम गुरुभक्त श्री मांगीलालजी शाह के निवास स्थान वसंत वैभव से प्रारम्भ हुआ। 'गुरुजी अमारो अन्तर्नाद, अमने आपो आशीर्वाद की गगनभेदी ध्वनि के साथ अनेक गुरुभक्त इस सामैया में सम्मिलित हुए। स्थानीय महिला मंडल, शासनध्वज लहराते हुए शासन सैनिक, सिर पर मंगलकलश लिए चल रही बहनें आदि अनेक विशेषताओं से युक्त इस सामैया में सुप्रसिद्ध दिनकर बैण्ड का मधुर संगीत मन्त्रमुग्ध कर रहा था। भायंदर के राजमार्गों पर से होते हुए यह सामैया बावन जिनालय के जैनसंघ में पहुँचकर विराट धर्मसभा में परिवर्तित हो गया। श्रीसंघ के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री सुरेशभाई संघवी, प्रमुख श्री मांगीलालजी शाह, उपप्रमुख श्री चन्द्रकान्तभाई सिरोया, सेक्रेटरी श्री योगेशभाई शाह, श्री परेशभाई शाह, श्री राकेशभाई शाह, श्री दिनेशभाई तातेड एवं कमिटी के अन्य सदस्यों ने पूज्यश्री का भव्य स्वागत किया और पूज्यश्री ने चातुर्मास प्रवेश करके गुरुभक्तों को मांगलिक सुनाया। गुरुपूजन और कामली का चढावा अहमदाबाद के जाने-माने बिल्डर श्री दशरथभाई पटेल परिवार ने लिया। इस पावन अवसर पर आणंदजी कल्याणजी पेढी के ट्रस्टी श्री श्रीपालभाई शाह, दीव-दमण-दादरानगर हवेली और सेलवास के गवर्नर श्री प्रफुलभाई पटेल, खासदार श्री राजन विचारे, मिरा-भायंदर के आमदार श्री नरेन्द्र महेता, महापौर श्री डिम्पलबेन महेता एवं पूर्व महापौर श्रीमती गीताबेन जैन, नगरसेवक श्री सरेशजी खण्डेलवाल, श्री ध्रुवकिशोर पाटिल, श्री भगवती शर्मा, श्री रमेश जैन, श्रीमती सुमन कोठारी, श्रीमती सीमाबेन शाह तथा साईन शो के प्रकाशक श्री दशरथभाई पटेल एवं अनेक महानुभावों ने उपस्थित रहकर पूज्यश्री के आशीर्वाद प्राप्त किए। मुम्बई एवं भारतभर के विभिन्न राज्यों से अनेक गुरुभक्त पूज्यश्री के इस चातुर्मास प्रवेश के अवसर पर विशेष रूप से भायंदर (शेष पृष्ठ ३४ पर) For Private and Personal Use Only
SR No.525337
Book TitleShrutsagar 2018 08 Volume 05 Issue 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHiren K Doshi
PublisherAcharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba
Publication Year2018
Total Pages36
LanguageGujarati
ClassificationMagazine, India_Shrutsagar, & India
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy