________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
श्रुतसागर
मे-२०१७ प्रथमदिन १९ अप्रैल को पंचकल्याणक वंदना, जिनचैत्यों की विशिष्ट नृत्यभक्ति का आयोजन, द्वितीयदिवस २० अप्रैल को विशेष मांगलिक के साथ धर्मसभा का आयोजन तथा आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर, श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र, कोबा में संग्रहीत जैन हस्तप्रतों की सूची कैलासश्रुतसागर ग्रंथसूची भाग-२२ का चतुर्विधसंघ की उपस्थिति में विमोचन किया गया.
तृतीयदिन २१ अप्रैल को जिनप्रासादका द्वारोद्घाटन तथा मुनि श्री हृदयपद्मसागरजी म.सा., साध्वी श्री जितयशाश्रीजी म.सा. तथा साध्वी श्री वीतरागदर्शिताश्रीजी म.सा. नूतन दीक्षित भगवंतों की वडीदीक्षा संपूर्ण भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुई.
प.पू. साधु-साध्वीजी भगवंतों के वर्षीतप का पारणा महोत्सव कोबा में विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सानन्द सम्पन्न ___ परमोपकारी राष्ट्रसंत आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म.सा. आदि की पावन निश्रा में कोबातीर्थ में श्रुतसंरक्षक आचार्य श्री अजयसागरसूरिजी के शिष्यरत्न मुनिराज श्री ऋषिपद्मसागरजी, समतासुधानिधि आचार्य श्री वर्धमानसागरसूरिजी के शिष्यरत्न मुनिराज श्री हृदयपद्मसागरजी तथा बुद्धिसागरसूरिजी समुदाय की श्रमणीभगवंत साध्वीवर्या श्री ध्यानवर्षाश्रीजी, श्री निर्वेददर्शिताश्रीजी, श्री अहँरत्नाश्रीजी, श्री जितयशाश्रीजी आदि का वर्षीतप का पारणा महोत्सव दिनांक-२७ से २९ अप्रैल, २०१७ को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न हुआ.
दिनांक २७ अप्रैल को महावीरालय में योगनिष्ठ आचार्य श्रीमद् बुद्धिसागरसूरीश्वरजी विरचित ९९ प्रकारी पूजा का आयोजन किया गया. दिनांक २८ अप्रैल को भक्तामर स्तोत्र महापूजन का आयोजन किया गया, जिसमें चतुर्विधसंघ ने महापूजन में जुड़ कर अपना जीवन धन्य किया.
पारणोत्सव समारोह के पावन अवसर पर दिनांक २९ अप्रैल को प. प. परमोपकारी राष्ट्रसंत आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी, समतासुधानिधि आ. श्री वर्धमानसागरसूरिजी, जापमग्न आ. श्री अमृतसागरसूरिजी, ज्योतिर्विद आ. श्री अरुणोदयसागरसूरिजी व श्री अरविंदसागरसूरिजी, आ. श्री विनयसागरसूरिजी, आ. श्री हेमचन्द्रसागरसूरिजी, आ. श्री विवेकसागरसूरिजी, आ. श्री अजयसागरसूरिजी, गणिवर्य श्री प्रशान्तसागरजी, गणिवर्य श्री अमरप्रद्मसागरजी आदि तथा योगनिष्ठ आचार्य श्रीमद् बुद्धसागरसूरीश्वरजी के समुदाय की प्रमुख साध्वीजी भगवंत आदि ६४ ठाणा तथा अनेक गुरुभक्तों-श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति में पारणा महोत्सव बेंगलोर जयनगर से पधारे जिनभक्तिमंडल द्वारा प्रस्तुत “ऋषभनी शोभा शी कहुं ?" कार्यक्रम के साथ सानन्द सम्पन्न हुआ.
For Private and Personal Use Only