________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
समाचारसार
रामप्रकाश झा श्री शांतिधाम जैन तीर्थ में आचार्यपदवी का
त्रिदिवसीय भव्य महोत्सव सम्पन्न प.पू.तपागच्छाधिपति आचार्य श्री मनोहरकीर्तिसागरसूरीश्वरजी म.सा. एवं श्रुततीर्थ संरक्षक राष्ट्रसंत आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म.सा. आदि विशाल साधु-साध्वी वृन्द की पावन निश्रा में श्री शांतिधाम जैन तीर्थ, वटवा, अहमदाबाद के तत्वावधान में अंकुर मंदिर के समीपवर्ती मैदान के भव्य शामियाने में वि.सं. २०७३ चैत्रकृष्ण ६, दिनांक १७ अप्रैल, २०१७ को ज्योतिर्विद पंन्यासप्रवर श्री अरविंदसागरजी म.सा. व तपोनिष्ठ पंन्यासप्रवर श्री महेन्द्रसागरजी म.सा. को आचार्य पदवी से विभूषित किया गया.
इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक १५ अप्रैल को प्रातःकाल पूज्य गुरुभगवंतों के प्रवेश के निमित्त श्रीसंघ की राजतिलकोत्सव यात्रा का आयोजन किया गया तथा दोपहर को पूज्य आचार्य भगवन्तों की गुण गरिमा को उजागर करनेवाली हृदयस्पर्शी प्रस्तुति की गई.
दिनांक १६ अप्रैल को पंचप्रस्थानयुक्त यंत्र के ऊपर श्री गौतमस्वामी महापूजन किया गया. दिनांक १७ अप्रैल को तपागच्छाधिपति एवं राष्ट्रसन्त गुरुदेवश्री के करकमलों से सूरिपदप्रदान विधि सम्पन्न हुई. इसी अवसर पर पू. आचार्य श्री अरविंदसागरसूरिजी म.सा. द्वारा निर्मित ऐतिहासिक १०० वर्षीय श्री सीमन्धरस्वामि प्रत्यक्ष पंचांग का लोकार्पण किया गया.
श्री शांतिग्राम टाउनशीप में मूलनायक श्री आदिनाथ प्रभु का
महामंगलकारी त्रिदिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न परमोपकारी राष्ट्रसंत आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा तथा समतासुधानिधि आ. श्री वर्धमानसागरसूरि म.सा., आ. श्री अमृतसागरसूरि म.सा., आ. श्री विनयसागरसूरि म.सा., आ. श्री हेमचंद्रसागरसूरि म.सा., आ. श्री विवेकसागरसूरि म.सा., आ. श्री अजयसागरसूरि म.सा. तथा आ. श्री महेन्द्रसागरसूरि म.सा. आदि शिष्य-प्रशिष्यों के पावन सान्निध्य में तथा योगनिष्ठ आचार्य श्रीमद् बुद्धिसागरसूरि समुदाय व अन्य समुदायों की साध्वीजी भगवंतों की समुपस्थिति में श्री शांतिग्राम टाउनशीप, अहमदाबाद में मूलनायक श्री आदिनाथ प्रभु के त्रिदिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन वि.सं. २०७३ चैत्रकृष्ण ८, ९ व १० दिनांक १९, २० व २१ अप्रैल को भक्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर गच्छाधिपति आचार्य श्री कल्पजयसूरीश्वरजी म.सा., आचार्य श्री राजयशसूरीश्वरजी म.सा. व आचार्य श्री महाबोधिसूरीश्वरजी म.सा. भी उपस्थित थे.
For Private and Personal Use Only