________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
समाचारसार
भाविन के. पण्ड्या प. पू. राष्ट्रसंत आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में
त्रिदिवसीय त्रिवेणी महोत्सव सम्पन्न परम पूज्य राष्ट्रसंत आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में श्री सीमंधरस्वामी जिनमंदिर महेसाणातीर्थ में दिनांक १० से १२ फरवरी २०१७ तक त्रिदिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था जो विविध कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ.
दिनांक १० फरवरी २०१७ के शुभदिन प. पू. राष्ट्रसंत जैनाचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म.सा. आदि साधु-साध्वीजी भगवन्तों का महेसाणीतीर्थ में विशाल जनसमूह के साथ मंगलगीतध्वनी पूर्वक पावन पदार्पण. पूज्य आचार्यश्रीजी के मंगल प्रवचन के पश्चात् श्री सीमंधरस्वामीजी की पंचकल्याणक पूजा आदि का कार्यक्रम पूर्ण धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ. __दिनांक ११ फरवरी को विहरमान तीर्थंकर श्री सीमंधरस्वामीजी का विशिष्ट वर्धमान शक्रस्तव अभिषेक व महाविदेह भावयात्रा का आयोजन किया गया. दिनांक १२ फरवरी को श्रमणोपासिका तुलसीबेन मिश्रीमलजी नथमलजी कटारिया परिवार द्वारा नवनिर्मित श्री सीमंधरस्वामी जिनमंदिर पेढ़ी के नूतन कार्यालय के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में गुजरात राज्य के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री नितिनभाई पटेल उपस्थित हुए. कार्यक्रम के मध्य श्री नितिनभाई पटेल ने परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. आदि साधु-साध्वीजी भगवन्तों का आशीर्वाद प्राप्त कर धन्यता का अनुभव किया.
त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अन्तिम चरण में योगनिष्ठ आचार्य श्रीमद बुद्धिसागरसूरीश्वरजी म. सा. के समुदाय की साध्वीवर्या श्री कल्पशीलाश्रीजी म. सा. की अर्धशताब्दी संयम अनुमोदना, धर्मसभा, लाभार्थी परिवार का बहुमान व पूज्यश्री का मांगलिक प्रवचन आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये.
सभी कार्यक्रम बडे सुंदर वातावरण में पूर्ण हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हुए. इस अवसर पर पधारे हुए श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही सुन्दर आवास-भोजनादि की व्यवस्था की गई थी.
For Private and Personal Use Only