________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
॥ॐही अर्ह श्री संभवनाथाय नमः ॥ || सागर के पावन तीर्थ योगिनाः आचार्य श्रीमद् बुद्धि-- कैलास-सबोध - मनहर-कल्याण
फासागरसूरीसद्गुरुभ्यो नमः ।।
अहमदाबाद - सेटेलाईट जैन संघ
असंभव को संभव करनेवाले वैसे।
सभवनाथ प्रभु के पावन सानिध्य में 'जिनशासन के महान प्रभावक, राष्ट्रसंत श्रद्धेय आचार्य प्रवर ।
श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराजा ' आदि सुरि-पदस्थ तथा श्रमण-श्रमणी भगवंतो का मगलमय चातुर्मास प्रवेश
सादर आमंत्रण शुभ दिन : वि.सं २०७२, आषाढ़ सुद-६, रविवार 10 जुलाई 2016 |
'प्रातः 8.00 बजे प्रवेश यात्रा प्रारंभ होगी
: निमंत्रक व चातुर्मास स्थल :
श्री पुष्पदत श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन सध वासुपूज्य बंगले के पास, फन रिपब्लिक के सामने, सॅटेलाईट, अहमदाबाद - 380015. आत्म जागरण का महापर्व : भव्य चातुर्मास
गोधावीतीर्थे पू. गुरुदेवश्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. > की निश्रा में ध्वजारोहण कार्यक्रम.
For Private and Personal Use Only