________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
विश्वप्रसिद्ध श्री नाकोड़ातीर्थ की पावन भूमि पर ऐतिहासिक अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव सानन्द सम्पन्न
परम पूज्य राष्ट्रसन्त शासन प्रभावक आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब की पावन निश्रा में विश्वप्रसिद्ध श्री नाकोड़ा तीर्थ पर नव निर्मित विशाल व भव्य समवसरण जिनालय में पार्श्वप्रभु की प्रतिमा की प्रतिष्ठा पूर्ण धार्मिक विधिविधान के साथ सम्पन्न हुई. इस शुभ अवसर पर दिनांक २६ जनवरी से ३ फरवरी, २०१५ तक आयोजित नौ दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारम्भ दिनांक २६ जनवरी, १५ की प्रातः वेला में कुंभस्थापन, ज्वारारोपण आदि विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ किया गया. दोपहर के समय प्रभु श्री पार्श्व पंच कल्याणक पूजन किया गया.
द्वितीय दिन प्रातः जलयात्रा विधान, वेदिका पूजन, वेदी पर प्रभुजी की स्थापना, श्री घंटाकर्ण पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, भैरव पूजन, १६ विद्यादेवी पूजा, नवग्रह पूजा, १० दिक्पाल पूजा, अष्टमंगल पूजन, बृहद् नंद्यावर्त पूजन आदि का कार्यक्रम हुआ. दोपहर में नव्वाणु प्रकार की पूजा तथा संध्या में भक्ति गीत का आयोजन किया गया.
तृतीय दिन प्रातः लघु सिद्धचक्र पूजन, लघु वीस स्थानक पूजन के साथ दोपहर में सिद्धचक्र महापूजन का कार्यक्रम हुआ तथा संध्या में पार्श्वनाथ एवं भैरव देव की नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया.
प्रतिष्ठा महोत्सव के चतुर्थ दिन प्रातः च्यवन कल्याणक महोत्सव के अन्तर्गत माता-पिता, इन्द्र-इन्द्राणी स्थापना, प्रतिष्ठाचार्य स्थापना, धर्माचार्य पूजन, १४ स्वप्न दर्शन आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए. दिन में वीस स्थानक महापूजन तथा संध्या में भक्ति गीत का आयोजन हुआ.
पंचम दिवस जन्म कल्याणक विधान के साथ ५६ दिक्कुमारी महोत्सव, ६४ इन्द्रों द्वारा मेरु पर्वत पर अभिषेक आदि का कार्यक्रम हुआ. दिन में १८ अभिषेकविधान के साथ सायं में भक्ति संध्या का कार्यक्रम किया गया.
षष्टम् दिवस प्रातः जन्म बधाई, नामकरण, पाठशाला गमन तथा दोपहर में लग्न महोत्सव, राज्याभिषेक आदि के कार्यक्रम आयोजित किए गए.
For Private and Personal Use Only