________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
सम्राट संप्रति संग्रहालय के नूतन भवन का शिलान्यास समारोह परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्य भगवन्त श्रीमत् पद्मसागरसूरीश्वजी महाराजा की पावन प्रेरणा से निर्मित एवं अध्यात्म उर्जा से छलकती पून्यभूमि श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र, कोबातीर्थ में दिनांक १५ मई, २०१४ गुरुवार के शुभ दिन सम्राट संप्रति संग्रहालय के नूतन भवन का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
यह विदित है कि प. पू. राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमत् पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराजा ने भारत भर में एक लाख किलोमीटर से भी अधिक की पदयात्रा के क्रम में जहाँ भी शिल्प-कला-पुरातत्व से संबंधित वस्तुओं को उपेक्षित अवस्था में देखा उसे वहाँ के लोगों को प्रेरित कर सम्राट संप्रति संग्रहालय के लिए मांगकर संगृहीत करते गए. पुरावस्तुओं का संग्रह इतना विशाल हो गया कि अब पूर्व निर्मित संग्रहालय में स्थान छोटा पड़ने लगा. संगृहीत सभी वस्तुओं को प्रदर्शित करना मुश्किल होने लगा, इस हेतु नूतन एवं विशाल संग्रहालय भवन की आवश्यक्ता प्रतीत होने लगी इसी आवश्यकता की पूर्ति हेतु इस समारोह का आयोजन किया गया है.
दिनांक १५ मई, २०१४ को प्रातः ८.०० बजे परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्य भगवन्त श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज एवं उनके शिष्यप्रशिष्य की शुभ सन्निधि में श्री प्रेमलभाई कापडिया परिवार, मुंबई द्वारा खनन विधि एवं श्रीमती शारदाबेन यु. महेता परिवार, अहमदाबाद द्वारा शिलान्यास का कार्यक्रम सम्पन्न होगा.
इस शुभ अवसर पर स्नात्र पूजा, पूज्यश्री के द्वारा मंगल-आशीर्वचन, अतिथियों के वक्तव्य, अतिथिओं का सम्मान, आभारविधि एवं साधर्मिक भक्ति आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
For Private and Personal Use Only