________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
श्रुतसागर, भाद्रपद २०५४
२. ऐतिहासिक नगर महेसाणा की पवित्र तपोभूमि पर श्रीसंघ में श्रमणश्रेष्ठ मुनि श्री रविसागरजी महाराज का शताब्दी महोत्सव, अंजनशलाका प्रतिष्ठा, भागवती प्रव्रज्या एवं पंन्यासपदारोपण के सुनहरे अवसर सम्पन्न हुए. विनायक पार्क (महेसाणा) में नूतन जिनमंदिरजी में अंजनशलाका प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव खूब उल्लासपूर्ण वातावरण में परिपूर्ण हुआ. दि. १३-०६-९८ के शुभ मुहूर्त में गणिवर्य श्री अरुणोदयसागरजी म.सा. तथा श्री विनयसागरजी म.सा. को पंन्यासपद तथा बाल मुमुक्षु श्री किन्तनकुमार की एवं कुमारी परेशा बहन की भागवती दीक्षा चतुर्विध संघ की विशाल जनमेदनी से खचाखच भरे महेसाणा की दादावाडी के प्रांगण में हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई. साथ ही क्रियानिष्ठ- श्रमणश्रेष्ठ मुनिप्रवर श्रीमद् रविसागरजी म.सा. की पुण्यशताब्दी तिथि के अवसर पर पूज्यश्री के गुणानुवाद पू. गुरूदेव आचार्यश्री की ओजस्वी वाणी से किया गया. इस महा महोत्सव के अवसर पर अनेकविध महापूजन, उद्यापन, साधर्मिक-वात्सल्य आदि अनुष्ठान किए गए इस अवसर पर महानगरों से गुरुभक्तों एवं राजकीय नेताओं ने पधारकर उल्लास एवं शासन की शोभा में अभिवृद्धि की.
*प.पू. आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म.सा., उपाध्याय भगवन्त श्रीमद् धरणेन्द्रसागरजी, पंन्यास प्रवर श्री वर्धमानसागरजी म., पंन्यास प्रवर श्री अमृतसागरजी, पंन्यास प्रवर श्री विनयसागरजी एवं गणिवर्य श्री देवेन्द्रसागरजी आदि विशाल गुरुवरों का अहमदाबाद (राजनगर) में श्री मीराम्बिका जैन संघ के प्रांगण में भव्य स्वागत के साथ पदार्पण हुआ। पूज्यश्री के पावन पदार्पण के अवसर पर ५००० से अधिक गुरुभक्तों ने पधारकर जैन शासन की शान बढाई. गुजरात विधान सभा अध्यक्ष माननीय श्री धीरूभाई शाह ने प्रवचन सभा में जिन शासन का सेवालक्षी सुन्दर उद्बोधन किया.
राष्ट्रसन्त, प्रवचनप्रभावक, आचार्य देवेश श्रीमद् पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज का ५ जुलाई ९८ को अतिभव्य स्वागत के साथ श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र-कोबा तीर्थ में चातुर्मास प्रवेश हुआ. आपके शुभागमन के अवसर पर देश भर के दिल्ली-कलकत्ता-मद्रास-मुम्बई-बेंग्लोर आदि विभिन्न नगरों से हजारों गुरुभक्तों का आगमन हुआ. इस पावन अवसर पर गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री केशुभाई पटेल, गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष माननीय श्री धीरूभाई शाह आदि अनेक लोकप्रिय राजपुरुष एवं श्री आणंदजी कल्याणजी पेढी के अध्यक्ष माननीय श्री श्रेणिकभाई कस्तुरभाई, बम्बई निवासी माननीय शेठश्री भरतभाई कोठारी, श्रीमान् मुकेशभाई नवीनभाई शाह आदि अनेक प्रतिष्ठित श्रेष्ठिगणों ने भाग लिया.
पूज्य आचार्यश्री के प्रेरक प्रवचन ने दस हजार से अधिक श्रोताओं के मन मोह लिए. धर्मसभा के दौरान पूज्यश्री के कम्बल वहोराने आदि की सुंदर उपज हुई तथा इस सुनहरे अवसर पर धर्मसभा के दौरान व्याख्यान मंडप में उद्घाटन दीप प्रज्वलित करते हुए धर्मानुरागी शेठ श्री नवनीतभाई पटेल (पार्श्वनाथ कॉर्पोरेशन) ने आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर को रु. ५१,०००/ का अनुदान घोषित किया. सोने में सुगंध की तरह फरीदाबाद (दिल्ली) निवासी परम गुरुभक्त श्रीमान् आर. के. जैन ने अपने साजिन्दों के साथ पधार कर गुरुभक्ति निमित्त सुंदर भाववाही भजन गाए. उपस्थित श्रोतागण को गीत-संगीत के साथ गुरुभक्ति में तल्लीन बनाने वाले जैनसाहेब ने अन्त में आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर को रु. १,२५,०००/ का अनुदान घोषित कर गुरुभक्ति के साथ-साथ ज्ञानभक्ति का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया. अन्त में शेठ श्री सोहनलालजी लालचंदजी चौधरी परिवार ने पधारे हुए गुरुभक्तों का साधर्मिकवात्सल्य से अमूल्य लाभ लिया.
कच्छ के तूफान पीड़ितों के सहायतार्थ रु. १,११,१११/= का चेक मुख्यमंत्री को अर्पण : इस अवसर पर पूज्य आचार्यश्री की सत्प्रेरणा से श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र-कोबा तीर्थ की ओर से संस्था के प्रमुख श्री सोहनलालजी के द्वारा रु. १,११,१११/ का चेक मुख्यमंत्री श्री केशुभाई पटेल को अर्पित
For Private and Personal Use Only