________________
जैन जगत् श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ द्वारा
विभिन्न पुरस्कारों का विज्ञापन
१. आचार्य श्री नानेश जनसेवा पुरस्कार- शिक्षा, स्वास्थ्य, अध्यात्म, आर्थिक उत्थान, पर्यावरण संरक्षण, व्यसनमुक्ति, जनसेवा इत्यादि क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित करने वाला व्यक्ति/संस्था इस पुरस्कार हेतु आवेदन का पात्र होगा। आवेदन की अन्तिम तिथि १५ अगस्त, २०१६ है। २. सेठ श्री चम्पालाल साण्ड स्मृति उच्च प्रशासनिक पुरस्कार- भारत सरकार की उच्च प्रशासनिक सेवाओं में रत जैन धर्मावलम्बी शीर्षस्थ पदाधिकारी जो विशेष ख्यातिलब्ध हैं, इसके लिए पात्र हो सकते हैं। चयनित होने पर पुरस्कार स्वरूप स्मृतिचिह्न, सम्मानपत्र एवं एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जायेगी। नामांकन की अन्तिम तिथि १५ अगस्त, २०१६ है। दोनों पुरस्कारों के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन हेतु निम्न पते पर सम्पर्क किया जा सकता हैप्रधान कार्यालय, श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ, समता भवन, आचार्य श्री नानेश मार्ग, नोखा रोड, गंगाशहर, बीकानेर-३३४४०१, राजस्थान। दूरभाष- 0151-2270261, 62,2270359. Email- abjsbkn@yahoo.co.in Web.- www.shriabsjainsangh.com