________________
पार्श्वनाथ विद्यापीठ समाचार : 93 पर्सनल प्रमोशन के तहत प्रोफेसर नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति ०१.०९.२००९ से मान्य होगी। प्रो० शर्मा को पार्श्वनाथ विद्यापीठ परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई। जिला पार्श्वनाथ विद्यापीठ द्वारा योग शिविर का आयोजन | दिनांक २१ जून २०१५, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पार्श्वनाथ विद्यापीठ स्थित श्री यशोविजय ध्यान साधना केन्द्र में एक योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यापीठ परिसर स्थित छात्रावास के छात्र-छात्राओं तथा विद्यापीठ के कर्मचारियों एवं उनके परिवार द्वारा योगाभ्यास किया गया। शिविर के प्रतिभागियों को योग्य शिक्षक द्वारा आसन और प्राणायाम तथा ध्यान का उचित प्रशिक्षण दिया गया।
योग-शिविर में योगाभ्यास करते हुये प्रतिभागी
विद्यापीठ के रिसर्च एसोसिएट डॉ. राहुल सिंह की अनुवाद-परियोजना भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् द्वारा स्वीकृत डॉ. राहल सिंह, रिसर्च एसोसिएट, पार्श्वनाथ विद्यापीठ को भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् द्वारा हरिभद्र सूरि रचित 'अनेकान्तवाद-प्रवेश के अनुवाद की एक परियोजना स्वीकृत हुई है। इस परियोजना की अवधि दो वर्ष.है जिसमें डॉ. सिंह उक्त ग्रन्थ का हिन्दी एवं अंग्रेजी अनुवाद तथा रोमन ट्रान्सलिटरेशन करेंगे।
*
****