________________
110 : श्रमण, वर्ष 65, अंक 3-4/जुलाई-दिसम्बर 2014 हुआ था। आपकी अन्तिम यात्रा में शाजापुर, शुजालपुर, उज्जैन, इन्दौर तथा रतलाम नगर के बड़ी संख्या में समाजजन, नागरिकगण तथा प्रबुद्ध वर्ग के लोग सम्मिलित हुए और दिवंगत आत्मा के प्रति अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। आपने पूर्व में देहत्याग के पश्चात् नेत्र दान का संकल्प लिया था, जिसे परिजनों ने पूर्ण किया। इस दुःखद अवसर पर पार्श्वनाथ विद्यापीठ, वाराणसी में स्व. कमलाबाई जैन के आत्मा की शान्ति हेतु शोक सभा आयोजित की गयी। दुःख की घड़ी में इनके परीवारजनों को दुःख सहन की क्षमता एवं आत्मबल प्रदान करने हेतु जिनेन्द्र भगवान से प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर संस्थान के सचिव श्री इन्द्रभूति वरड़, उपाध्यक्ष श्री कुंवर विजयानन्द जी, डॉ. अशोक कु. सिंह, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. श्रीनेत्र पाण्डेय, डॉ. ओमप्रकाश सिंह एवं श्री राजेश चौबे इत्यादि उपस्थित थे।
*****