________________
वर्ष 63, अंक 2 / अप्रैल - जून 2012
62 : श्रमण,
(द) गम्भीर शिविर ( 4 दिवसीय )
दिनांक : 12-15 जुलाई, 9-12 अगस्त, 27-30 सितम्बर एवं 18-21 अक्टूबर
2012
(य) अन्तर्राष्ट्रीय आत्म ध्यान साधना शिविर
दिनांक : 17-21 नवम्बर 2012
2. जैनविद्या संस्थान द्वारा पुरस्कारों के लिए पुस्तकें आमन्त्रित जैनविद्या संस्थान, जयपुर के द्वारा महावीर पुरस्कार वर्ष 2012 स्वयंभू पुरस्कार वर्ष 2012, धरसेनाचार्य पुरस्कार वर्ष 2012 एवं ब्र. पूरणचन्द रिद्धिलता लुहाड़िया पुरस्कार वर्ष 2012 हेतु पुस्तकें 31 अक्टूबर 2012 तक आमन्त्रित हैं। पुरस्कार की नियमावली, आवेदन पत्र व विस्तृत जानकारी www.award.jainapa.com पर उपलब्ध है।
***