________________
पार्श्वनाथ विद्यापीठ समाचार : 59 2. विदेशी विद्वानों को जैनविद्या का शिक्षण cros पार्श्वनाथ विद्यापीठ परिसर में 16 से 20 जून 2012 तथा 21 जून से 12 जुलाई 2012 तक आई. एस. जे. एस. (इण्टरनेशनल स्कूल फार जैन स्टडीज) के तत्त्वावधान में जैनविद्या के विभिन्न विषयों पर क्रमशः दो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 31 विद्वानों ने जैनधर्म दर्शन का अध्ययन किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जैनधर्म-दर्शन के विभिन्न विषयों पर अंग्रेजी में व्याख्यान हुए, जिनके विवरण निम्न हैं1-Dr. Shugan C. Jain (Delhi)— (a) Social Consciousness (b) Bio-ethics and (c) Tirthankara & Concept of Siddha or Pure Soul 2- Dr. Ashok Kumar Singh (Varanasi) (a) Ratnakaranda Śrāvakācāra and (b) Tolerance in Jain Religion and (c) Uttarādhyayana Sūtra 3- Prof. M. N. P. Tiwari (Varanasi)— (a) Jain Iconography and (b) Jain Art 4- Prof. Ramjee Singh (Bhagalpur)(a) Salient Features of Jain Religion and (b) Doctrine of Karma 5- Dr. Paul PalmorozzaEthics in Business (Skype) 6- Prof. Viney Jain (Delhi)(a) Çoncept of Leśyā and (b) Forgiveness, Bio-ethics 7-Prof. P. C. Jain (Delhi)— (a) Sociology of Jain Community and (b) Jain Diaspora