SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 110
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पार्श्वनाथ विद्यापीठ समाचार : ९९ निदेशक प्रो० सुदर्शन लाल जैन ने आगंतुकों का स्वागत कर संस्था की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया। छात्रों के समूह के साथ एक परिचर्चा भी हुई। ७. क्रिस्टोफर फ्लेमिंग द्वारा संस्कृत एवं रत्नकरण्डश्रावकाचार का अध्ययन दिनाङ्क २४ अगस्त २०११ को अमेरिका से पधारे समागत फुलब्राइट स्कॉलर क्रिस्टोफर फ्लेमिंग को डॉ. अशोक कुमार सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, द्वारा संस्कृत तथा रत्नकरण्डश्रावकाचार का अध्यापन आंग्लाभाषा के माध्यम से कराया जा रहा है। यह अध्यापन कार्य दिसम्बर २०११ तक चलेगा। अध्ययन के पश्चात् फ्लेमिंग पूना के लिए प्रस्थान करेंगे। संस्थान के निदेशक प्रो० सुदर्शन लाल जैन द्वारा श्वेताम्बर एवं दिगम्बर पूजादि विविध धार्मिक क्रियाओं की सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक विधि बतलायी जा रही है जिसे वह सीख रहे हैं तथा अन्य आवश्यक शंकाओं का समाधान किया जा रहा है। ८. प्राकृत एवं अपभ्रंश पत्राचार पाठ्यक्रम के अध्यापन एवं परीक्षा तिथि की घोषणा अपभ्रंश साहित्य अकादमी, जयपुर, द्वारा संचालित प्राकृत तथा अपभ्रंश पाठ्यक्रम की परीक्षा क्रमशः १९ से २० दिसम्बर २०११ तथा २१ से २२ दिसम्बर २०११ को सम्पन्न होगी। पार्श्वनाथ विद्यापीठ, वाराणसी से जिन्होंने फार्म भरा है उनकी परीक्षाएँ विद्यापीठ में ही होंगी। सबके पास परीक्षा फार्म भेज दिया गया है। जिन्हें परीक्षा फार्म प्राप्त नहीं हुआ है वे विद्यापीठ के निदेशक से सम्पर्क करें। फार्म भेजने की अन्तिम तिथि ३१ अक्टूबर २०११ है। परीक्षा की तैयारी हेतु पार्श्वनाथ विद्यापीठ में ५ नवम्बर २०११ से ११ नवम्बर २०११ तक अपभ्रंश की कक्षाएँ तथा १२ नवम्बर २०११ से १८ नवम्बर २०११ तक प्राकृत की कक्षाएँ दोपहर १ बजे से चलेंगी। परीक्षार्थी संस्थान के निदेशक से सम्पर्क करके आवश्यक कार्यवाही पूरी करें। 9. U.S.A. Academic Tour of PV President and ISJS India Chairman Dr. Shugan C. Jain (1M to 17th Sept. 2011) Dr. Shugan Jain, ISJS India Chairman and President of PV, visited USA, Sept. 15 to 17th 2011, to participate in Paryushan Festival at Jain Centre of Greater Boston and promote Jain studies at US Universities.
SR No.525077
Book TitleSramana 2011 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSundarshanlal Jain, Ashokkumar Singh
PublisherParshvanath Vidhyashram Varanasi
Publication Year2011
Total Pages122
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Sramana, & India
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy