________________
॥ जैन जगत्
१. महावीर कालेज ऑफ कामर्स का शुभारम्भ श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद् सत्र २०११-१२ से 'महावीर कालेज ऑफ कामर्स' प्रारम्भ करने जा रही है। जयपुर में शुरू होने वाला यह महाविद्यालय राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एवं पूर्णतया अंग्रेजी माध्यम का सह-शैक्षणिक होगा। परिषद् द्वारा वर्तमान में संचालित शिक्षण संस्थाओं के अनुरूप ही 'महावीर कालेज ऑफ कामर्स' भी दिगम्बर जैन समाज के लिए आदर्श महाविद्यालय हो, इसके लिए पार्श्वनाथ विद्यापीठ की ओर से शुभकामना। २. पार्श्वनाथ विद्यापीठ की दिल्ली शाखा का उद्घाटन ८ मई, २०११, को ध्यानयोगी प० पू० श्रमण संघीय आचार्य डॉ० शिवमुनि जी की पावन निश्रा में उत्तरी दिल्ली के रामाविहार में सम्पन्न समारोह में छ: सौ वर्ग गज परिक्षेत्र में स्थापित पार्श्वनाथ विद्यापीठ शाखा का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर हजारों पुस्तकों के साथ पुस्तकालय का भी उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर आचार्य भगवन् ने पार्श्वनाथ विद्यापीठ के जैन विद्या के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की और कहा कि पार्श्वनाथ विद्यापीठ की भौगोलिक स्थिति के कारण जो साधु-साध्वी वाराणसी नहीं जा सकते थे वे इस शाखा का उपयोग कर सकेंगें। श्रमण संघीय मंत्री पू० श्री शिरीष मुनि जी ने इस शाखा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इसे जैनागम, प्राकृत एवं शोध सुविधाओं से सुसज्जित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पार्श्वनाथ विद्यापीठ श्रमणसंघीय श्रावक समिति के सहयोग से शोध एवं अध्ययन के क्षेत्र में नई उँचाइयों को स्पर्श करेगा। उन्होंने पार्श्वनाथ विद्यापीठ के प्रबन्ध तंत्र से आह्वान किया कि यदि वह पार्श्वनाथ विद्यापीठ को विश्वविद्यालय बनाने का प्रयास करे तो भगवन् का आशीर्वाद उनके साथ है। इस समारोह का संचालन श्रावक समिति के राष्ट्रीय सचिव श्री सतीश कुमार जैन, दिल्ली, ने किया। इस अवसर पर प्रबन्ध-समिति के अध्यक्ष श्री रमेश चन्द बरड़ एवं प्रेसिडेन्ट डॉ० शुगन चन्द जैन, महासचिव श्री इन्द्रभूति बरड़ एवं निदेशक (शोध) प्रो० सुदर्शन लाल जैन के साथ जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ३. महावीर जयन्ती का आयोजन दिल्ली, परम पूज्य अरुण मुनि जी के सान्निध्य में श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन