SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 44
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आगमों में अनगार के प्रकार : परिव्राजक, तापस और आजीवक : ३७ उल्लेख सर्वप्रथम ‘व्याख्याप्रज्ञप्ति' में मिलता है। औपपातिकसूत्र के अनुसार २७ प्रकार के तापसों का स्वरूप इस प्रकार है १. होतृक - अग्नि में हवन देने वाले । २. पोतृक - वस्त्र धारण करने वाले । वाले। ३. कौतृक जमीन पर सोने वाले, यज्ञ व श्राद्ध करने वाले, फल आदि भोजन करने वाले । ४. उन्मज्जक जल में एक बार डुबकी लगा कर नहाने वाले । ५. सम्मज्जक जल में बार-बार डुबकी लगाकर नहाने वाले । ६. निमज्जक - जल में कुछ देर तक डूबकी लगाकर नहाने वाले । ७. संप्रक्षालक - मिट्टी आदि के द्वारा शरीर को रगड़कर नहाने वाले । ८. दक्षिणकूलक - गंगा के दक्षिणी तट पर निवास करने वाले । ९. उत्तरकूलक - गंगा के उत्तरी तट पर निवास करने वाले । १०. कूलध्यामक - तट पर खड़े होकर शब्द करते हुए भोजन करने वाले। ११. मृगलुब्धक - व्याधों की भाँति हिरणों का माँस खाकर जीवनयापन करने वाले । १२. हस्तीतापस हाथी का वध करके महीनों तक उसका माँस खाने ... - १३. उद्दण्डक - दण्ड को ऊँचा करके धूमने वाला। १४. दिशाप्रेक्षी - दिशाओं में जल छिड़ककर फलफूल इकट्ठे करने वाले तथा वृक्ष की छाल को वस्त्रों की भाँति धारण करने वाले । १५. बिलवासी - भूगर्भगृहों में या गुफाओं में निवास करने वाले । १६. वेलवासी समुद्र तट के समीप निवास करने वाले । १७. जलवासी - जल में निवास करने वाले। १८. वृक्षमूलक वृक्षों की जड़ में निवास करने वाले । १९. अम्बुभक्षी - जलाहार करने वाले । २०. वायुभक्षी - आहार के रूप में वायु ग्रहण करने वाले । -
SR No.525060
Book TitleSramana 2007 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShreeprakash Pandey, Vijay Kumar
PublisherParshvanath Vidhyashram Varanasi
Publication Year2007
Total Pages174
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Sramana, & India
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy