________________
उपस्थित रहे।
डॉ. श्रीमती कृष्णा जैन को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा शोध परियोजना स्वीकृत
जैन जगत् : १२१
डॉ. श्रीमती कृष्णा जैन, प्राध्यापक संस्कृत, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय, ग्वालियर को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग भोपाल द्वारा " जैन दर्शन में सृष्टि की अवधारणा एवं उसकी वैज्ञानिकता" विषय पर लघु शोध परियोजना स्वीकृत की गई है। जिसमें ५५ हजार की राशि शोध कार्य हेतु स्वीकृत की गई है।
डॉ. जैन को यह द्वितीय परियोजना स्वीकृत की गई है। इसके पूर्व भी आयोग द्वारा स्वीकृत “वास्तुशास्त्र की आधुनिक संदर्भ में प्रसंगिकता एवं महत्त्व पर" आप शोध कार्य सम्पन्न कर चुकी हैं।
संस्कृत विभाग के दो-दो प्रोजेक्ट प्राप्त करने वाली आप प्रथम महिला विदुषी हैं। इस उपलब्धि पर संस्कृत जगत् के मनीषी विद्वान् एवं जैन समाज के गणमान्य व्यक्तियों, शोधार्थियों द्वारा आपको बधाइयाँ दी गई हैं। पार्श्वनाथ विद्यापीठ की डॉ. जैन को बधाई ।
The 18th All India Summer School on Prakrit Language, Literature & Manuscriptology successfully completed at BLII
Valedictory Function of 18th Three Week All India Summer School on Prakrit Language, Literature & Manuscriptology was held at Bhogilal Leherchand Institute of Indology, Delhi, on 11th June 2006. There were about 49 students for the primary as well as advance courses from the Universities and Institutions all over India. The eminent scholars of India gave a very condensed and extensive course to them on Prakrit Language, literature and Manuscriptology.
Prof. Vachaspati Upadhyaya, V.C. of Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit Vidyapeeth was the chief Guest and Shri Champak Chatterji, Secretary, Ministry of HRD, New Delhi and Prof. Alexander Von Rospatt of University of Callifornia were the Guests of Honour. After formal beginning of the function with
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org