________________
श्रमण, वर्ष ५७, अंक २
अप्रैल-जून २००६
जैन जगत्
पुरस्कार और सम्मान महावीर पुरस्कार वर्ष 2006 एवं ब्रह्म पूरणचन्द रिद्धिलता
लुहाडिया पुरस्कार 2006 प्रबन्धकारिणी कमेटी, दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी द्वारा संचालित जैनविद्या संस्थान, श्री महावीरजी के वर्ष-- २००६ के महावीर पुरस्कार के लिए जैनधर्म, दर्शन, इतिहास, साहित्य, संस्कृति आदि से सम्बन्धित किसी भी विषय की पुस्तक/शोध-प्रबन्ध की चार प्रतियाँ दिनांक ३० सितम्बर २००६ तक आमन्त्रित हैं। इस पुरस्कार में प्रथम स्थान प्राप्त कृति को २१००१/- एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कृति को ब्रह्म पूरणचन्द्र रिद्विलता लुहाड़िया साहित्य पुरस्कार ५००१/- एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। ३१ दिसम्बर २००२ के पश्चात् प्रकाशित पुस्तकें ही इसमें सम्मिलित की जा सकती हैं। ___वर्ष २००५ का महावीर पुरस्कार डॉ. श्रीमती ज्योति जैन एवं श्री कपूरचन्द जी जैन, खतोली को उनकी 'कृति स्वतंत्रता संग्राम मैं जैन' पर दिनांक १४ अप्रैल २००६ को श्री महावीरजी में महावीर जयन्ती के वार्षिक मेले के अवसर पर प्रदान किया गया।
नियमावली तथा आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त करने के लिए संस्थान कार्यालय, दिगम्बर जैन नसियाँ भट्टारकजी, सवाई रामसिंह रोड, जयपुर-४ से पत्र व्यवहार करें। --डॉ. कमलचन्द सोगानी, संयोजक।
स्वयंभू पुरस्कार-2006 दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी द्वारा संचलित अपभ्रंश साहित्य अकादमी, जयपुर के वर्ष-२००६ के स्वयंभू पुरस्कार के लिए अपभ्रंश से सम्बन्धित विषय पर हिन्दी अथवा अंग्रेजी में रचित रचनाओं की चार प्रतियाँ ३० सितम्बर, २००६ तक आमन्त्रित हैं। इस पुरस्कार में २१००१/- एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। ३१ दिसम्बर, २००२ से पूर्व प्रकाशित तथा पहले से पुरस्कृत कृतियाँ सम्मिलित नहीं की जायेंगी।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org